इमरान खान के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प, आंसू गैस के गोले छोड़े 

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के घर के बाहर बुधवार एक एकत्र समर्थकों को हटाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागे और उन पर पानी की बौछार की

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
imran khan

imran khan( Photo Credit : social media)

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के घर के बाहर बुधवार एक एकत्र समर्थकों को हटाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े और उन पर पानी की बौछार की. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने दावा किया कि उसके शांतिपूर्ण कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया. खबरों के अनुसार, प्रांतीय राजधानी में धारा 144 को लगा दिया गया है. पार्टी ने पुलिस कार्रवाई को फासीवादी बताया है. भारी संख्या में तैनात पुलिस दलों ने प्रवेश मार्गों को बाधित करते हुए खान के आवास के रास्ते में कंटेनर और बैरियर खड़ा कर दिया. पार्टी के अनुसार, पुलिस ने महिलाओं के समेत पीटीआई कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार के साथ आंसू गैस के गोले छोड़े. इसके साथ लाठीचार्ज भी किया. पुलिस ने विरोध करने वालों को वैन में बैठा लिया . 

Advertisment

ये भी पढ़ें: पुणे: दंड बैठक मारते समय पड़ा हार्ट अटैक, पहलवान की मौके पर ही मौत

पार्टी का दावा है कि दंगा-रोधी पुलिस ने उनकी कारों को नुकसान पहुंचाया है. इसके साथ कार्रवाई का विरोध कर रहे पत्रकारों को पीटा भी गया. गौरतलब है कि रविवार को बड़ी संख्या में पीटीआई कार्यकर्ता के विरोध के कारण पुलिस खान को गिरफ्तार नहीं कर सकी. खान पर आरोप है कि पीएम रहने के दौरान मिले उपहारों को तोशाखाना से कम दाम पर खरीदने और मुनाफे को लेकर बेचने के आरोप हैं. बीते साल अप्रैल माह में सत्ता से बेदखल होने के बाद पुलिस ने पीटीआई प्रमुख खान के ​खिलाफ 76 मामले दर्ज किए. पीटीआई के वरिष्ठ नेता हम्माद अजहर ने कहा, पीटीआई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार​ किया गया. कार्यकर्ताओं और महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया.

इमरान खान लगातार मुसीबतों में घिरते जा रहे हैं. वे कई बार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. ऐसे में शहबाज शरीफ सरकार भी इमरान की घेराबंदी में लगी हुई है. इस बीच पाकिस्तान में महंगाई आसमान छू रही है. जनता परेेशान कि इतनी महंगाई कें वे अपना घर कैसे चलाएं.

इमरान खान pti imran-khan
      
Advertisment