logo-image

दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा से नाराज़ चीन की भारत को धमकी, कहा- खराब हो सकते हैं रिश्ते

तिब्बत के बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश यात्रा की इजाजत देने पर चीन ने भारत को धमकी दी है।

Updated on: 31 Mar 2017, 08:18 PM

नई दिल्ली:

तिब्बत के बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश यात्रा की इजाजत देने पर चीन ने भारत को धमकी दी है। उसने कहा है कि यदि दलाई लामा को अरुणाचल जाने की इजाज़त देता है तो उसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे और अब ये भारत को चुनना है कि वो क्या चाहता है।

पिछले एक महीने में चीन ने दूसरी बार भारत को चेतावनी दी है। चीन ने कहा है कि भारत के इस फैसले से दोनों देशों के रिश्तों को 'गंभीर नुकसान' पहुंच सकता है।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ली कंग ने शुक्रवार को कहा, 'दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा की खबर से हम काफी चिंतित हैं। इस मसले पर चीन की स्थिति साफ है।'

और पढ़ें: IDS योजना में अघोषित आय का खुलासा कर किस्त न चुकाने पर CBDT सख़्त

चीन अरुणाचल प्रदेश को दक्षिण तिब्बत का हिस्सा मानता है। कांग ने आरोप लगाते हुए कहा, 'दलाई लामा अलगाववादी गतिविधियों में शामिल रहा है। भारत को दलाई की गतिविधियों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।'

उन्होंने कहा, 'इन सबके बावजूद भारत दलाई लामा को यात्रा के लिए बुला रहा है। इससे दोनों दोशों के द्विपक्षीय संबंधों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है।'

और पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामले में CBI ने वीरभद्र सिंह के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

दलाई लामा को लेकर चीन समय-समय पर चिंता व्यक्त करता रहता है और दलाई लामा की अरुणाचल की यात्रा को लेकर पहले भी उसने विरोध दर्ज़ किया है।

भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा की पिछले साल हुई अरुणाचल यात्रा का भी चीन ने विरोध किया था।

और पढ़ें: मोदी सरकार ने जारी किया नया आयकर रिटर्न फॉर्म, नोटबंदी में जमा किये हैं 2 लाख रु. तो देनी होगी जानकारी