एक और बड़ी त्रासदी के मुहाने पर पहुंचा चीन, ऐसा हुआ तो पूरी दुनिया में होगा असर

चीन में कोरोना की स्थिति फिर खतरनाक होती जा रही है. शिनजियांग (Xinjiang) प्रांत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर सामने आई है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
demo photo

एक और बड़ी त्रासदी के मुहाने पर पहुंचा चीन, पूरी दुनिया में होगा असर( Photo Credit : फाइल फोटो)

चीन के वुहान शहर से शुरू हुआ कोरोना वायरस (Coronavirus) पूरी दुनिया को इस संकट में धकेल चुका है. चीन यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि उसने कोरोना पर काबू पा लिया है लेकिन असल हकीकत इससे कोसों दूर है. चीन में कोरोना की स्थिति फिर खतरनाक होती जा रही है. शिनजियांग (Xinjiang) प्रांत में कोरोना महामारी की दूसरी लहर सामने आई है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः 5 अगस्त को हो सकता है राम मंदिर का भूमि पूजन, PM मोदी हो सकते हैं शामिल

चीन का दावा था कि खत्म हुआ कोरोना
चीन लगातार दावा कर रहा है कि उसने कोरोना पर काबू पा लिया है. पिछले कई दिनों से अधिकांश प्रांत में कोरोना के केस भी नहीं मिल रहे थे लेकिन शिनजियांग की राजधानी उरुमकी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के पांच मामले सामने आये हैं. आपको यह केस भले ही कम लगे लेकिन इसने कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के संकेत दे दिए हैं.  

यह भी पढ़ेंः भारत में कोरोना संक्रमण से घटती मृत्यु दर के बीच 24 घंटे में आए 34,884 मामले

600 फ्लाइट रद्द
इस मामले किस तरह खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद लगभग 600 फ्लाइट रद्द की गई हैं. यहां हवाई यातायात में 80 प्रतिशत की गिरावट आने के साथ ही मेट्रो और बस सेवा को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. खास बात यह है कि यहीं पर चीन ने 1 मिलियन उइगर (Uighurs) मुस्लिमों को शिविरों में रखा गया है, यदि वायरस यहां तक पहुंच जाता है तो चीन को एक और त्रासदी का सामना करना होगा और जायज है इसका असर दुनियाभर पर पड़ेगा.

Source : News Nation Bureau

corona-virus china
      
Advertisment