'चीन ने भारत की उत्तरी सीमा पर तैनात किए 60,000 सैनिक'

अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) ने चेताते हुए कहा है कि भारत के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन ने 60,000 से सैनिक तैनात कर रखे हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Mike Pompeo

भारत को आगाह किया माइक पोम्पिओ ने चीन को लेकर.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

टोक्यो (Tokyo) में क्वाड बैठक के बाद चीन (China) के खिलाफ गोलबंदी तेज हो गई है. खास बात यह है कि अमेरिका कहीं ज्यादा मुखर होकर खुलकर भारत (India) के साथ आ गया है. भारत के साथ सामरिक संबंधों को विस्तार देते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ (Mike Pompeo) ने चेताते हुए कहा है कि भारत के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन ने 60,000 से  सैनिक तैनात कर रखे हैं. इसके साथ ही अमेरिकी विदेश मंत्री ने क्वाड बैठक को लेकर भी प्रतिक्रिया देते हुए बीजिंग पर निशाना साधा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंःताइवान के राष्ट्रीय दिवस पर दिल्ली में चीनी दूतावास के बाहर लगे पोस्टर

भारत को आगाह किया चीन की दुष्टता से
टोक्यो से लौटने के बाद पोम्पिओ ने द गाय बेंसन शो में कहा, 'भारतीय उत्तरी सीमा पर 60,000 चीनी सैनिक हैं.' उन्होंने कहा कि 'मैं भारत, ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्री के समकक्षों के साथ था, जिसे हमने क्वाड नाम दिया है. इसमें चार बड़े लोकतंत्र, चार शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाएं, चार राष्ट्र हैं, जिनमें से हर एक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी से खतरा है. वे इस खतरे को अपने - अपने देशों में देख पा रहे हैं.' गौरतलब है कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने मंगलवार को टोक्यो में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. उन्होंने भारतीय-प्रशांत क्षेत्र और दुनिया भर में शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए एक साथ काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने जयशंकर के साथ अपनी मुलाकात को 'लाभकारी' बताया.

यह भी पढ़ेंः लद्दाख गतिरोध: चीन के साथ वार्ता से पहले हाईलेवल बैठक में बनी रणनीति

क्वाड देशों के बीच विकसित हो रही समझ
इंटरव्यू के दौरान पोम्पिओ ने कहा कि 'वे जानते हैं कि उनके (क्वाड देशों के) लोग इस बात को समझते हैं कि हम इसे लंबे समय से नजरअंदाज करते आए हैं. पश्चिम ने दशकों तक चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को अपने ऊपर हावी होने दिया. पूर्ववर्ती प्रशासन ने घुटने टेक दिए और चीन को हमारी बैद्धिक संपदा को चुराने तथा उसके साथ जुड़ी लाखों नौकरियों को कब्जा करने का मौका दिया. वे अपने देश में भी ऐसा होता देख रहे हैं.' एक अन्य इंटरव्यू में पोम्पियो ने कहा कि क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों के साथ बैठकों में समझ और नीतियां विकसित होना शुरू हुई हैं, जिनके जरिए ये देश उनके समक्ष चीन की कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा पेश खतरों का एकजुट होकर विरोध कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः J&K: कुलगाम में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

'हिमालय में चीन से सीधे आमना सामना'
पोम्पिओ ने कहा, 'उन सभी ने यह देखा है, चाहे वे भारतीय हों जिनका भारत के उत्तरपूर्वी हिस्से में हिमालय में चीन से सीधे आमना सामना हो रहा है. उत्तर में चीन ने भारत के खिलाफ बड़ी संख्या में बलों को तैनात करना शुरू कर दिया है.’ पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच मई माह की शुरुआत से ही गतिरोध बना हुआ है. दोनों ही पक्षों की ओर से विवाद को हल करने के लिए कई बार कूटनीतिक और सैन्य स्तर की वार्ताएं हो चुकी हैं लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है.

यह भी पढ़ेंः  रेल टिकट रिजर्वेशन के नियमों में बड़ा बदलाव, आज से लागू होंगे नए नियम

चीन के आक्रामक रवैये पर सख्त
पोम्पिओ ने बीजिंग द्वारा भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के क्वाड पर निशाना साधने को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि क्वाड देशों के खिलाफ बीजिंग का 'गंदा व्यवहार' खतरा है. इंडिया पैसेफिक देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक हाल ही में संपन्न हुई थी. अमेरिका, जापान, भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्वॉड की इंडिया-पैसेफिक, दक्षिण चीन सागर और पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा  के साथ चीन के आक्रामक सैन्य व्यवहार के संदर्भ में यह बैठक कोरोनो वायरस महामारी शुरू होने के बाद इन देशों की पहली बार मंगलवार को हुई थी.

माइक पोम्पिओ भारत QUAD चीन LAC Tokyo लद्दाख china America वास्तविक नियंत्रण रेखा mike pompeo Ladakh
      
Advertisment