Russia-Ukraine War: यूक्रेन -रूस की सीमा पर अभी 4000 भारतीय नागरिक और छात्र फंसे है. भारत सरकार पहले यूक्रेन सरकार के संपर्क में थी अब रूस के संपर्क साधकर लोगों को निकालने की कोशिश में है. रूस द्वरा यूक्रेन पर हमला करने के बाद से वहां अफरा-तफरी मची है. एक भारतीय छात्र की वहां मौत भी हो चुकी है. युद्ध का सामना कर रहे यूक्रेन (Ukraine) से अभी भी भारतीय नागरिकों और खासतौर से छात्रों को निकालने के प्रयास जारी हैं. केंद्र सरकार भी भारत के नागरिकों को खारकीव और सुमी युद्धक्षेत्र से सुरक्षित निकालने के लिए मॉस्को (Moscow) के साथ संपर्क में है. खबर है कि खारकीव और सुमी में रूसी सेना की कार्रवाई जारी है और यहां 4 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र फंसे हुए हैं.
रूसी दूतावास में भारतीय अधिकारियों की टीम बीते कुछ दिनों से खारकीव और सुमी के पास बेलगोरोड में रह रही है. यहां से यह दल रूसी राजनयिक रास्तों के जरिए लोगों को निकालने की कोशिश कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अन्य यूरोपीय देशों की सीमा के जरिए करीब 13 हजार भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकाला गया है. जबकि, 3 हजार लोग यूक्रेन के युद्ध क्षेत्र से सुरक्षित इलाके की ओर बढ़ रहे हैं.
आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी दी थी कि भारत के ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत बीते 24 घंटों में 6 उड़ानें रवाना हुई हैं. भारत ने नागरिकों को निकालने के लिए अभियान की शुरुआत कर दी है, जिसके तहत हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से भारतीयों को वापस लाया जा रहा है. भारतीय नागरिक यूक्रेन की थल सीमा को पार कर इन देशों में पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें: UNSC के P-5 हमाम में सब नंगे हैं, रूस समेत अमेरिका से लेकर चीन... सभी
पोलैंड सीमा पर एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक ने कहा, ‘सीमा पर यूक्रेन के क्षेत्र में लंबी कतारों और ट्रैफिक जैम के चलते समस्या फंसे हुए भारतीयों को पश्चिमी सीमाओं पर ले जा रही है. लोगों को निकालने में किसी समस्या का सामना नहीं किया, क्योंकि सभी देश पूरा सहयोग दे रहे हैं. यूक्रेन के साथ-साथ सभी सीमाओं पर रूसी बोलने वाली 7 टीमें मौजूद हैं.’
जयशंकर ने कहा कि बीते 24 घंटे में भारत से रवाना हुई उड़ानों में एक पोलैंड की फ्लाइट भी शामिल हैं. बीते कुछ दिनों में भारत की उड़ानें रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से संचालित हो रही हैं. मंगलवार रात प्रेस ब्रीफिंग के दौरान विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि अगले तीन दिनों में भारती नागरिकों को निकालने के लिए 26 फ्लाइट तैयार हैं.