ब्रिटिश PM ने अपने से आधी उम्र की युवती से की गुपचुप शादी

56 साल के बोरिस जॉनसन ने वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में एक गुप्त समारोह में 33 साल की कैरी से शादी की रस्में पूरी की.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Boris Johnson

बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स शादी से पहले की फोटो में.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने अपनी मंगेतर कैरी साइमंड्स के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. 56 साल के बोरिस जॉनसन ने वेस्टमिंस्टर कैथेड्रल में एक गुप्त समारोह में 33 साल की कैरी से शादी की रस्में पूरी की. कैरी साइमंड्स बोरिस जॉनसन से 23 साल छोटी हैं. द सन ने पहले खबर दी थी कि दोनों जुलाई 2022 में शादी करने वाले हैं, इसके लिए उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को निमंत्रण भी भेजा था. ऐसा कहा जाता है कि बोरिस जॉनसन एक बहुत निजी जीवन जीते हैं. संभवतः यही वजह है कि जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट कार्यालय के एक प्रवक्ता ने शादी (Marriage) की रिपोर्टों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया है.

Advertisment

एक साथ रह रहे थे दोनों
प्राप्त खबरों के मुताबिक मध्य लंदन में हुए शादी के समारोह में आखिरी समय पर मेहमानों को बुलाया गया था और कहा कि जॉनसन के कार्यालय के बड़े सदस्य भी शादी की योजना से अनजान थे. कोरोना वायरस के मद्देनजर वर्तमान में इंग्लैंड के भीतर शादियों में केवल 30 लोग ही शामिल हो सकते हैं. कैथोलिक कैथेड्रल को दोपहर 1:30 बजे अचानक बंद कर दिया गया. 33 साल साइमंड्स बिना घूंघट के एक लंबी सफेद पोशाक में पहुंची थी. जॉनसन और साइमंड्स, 33, डाउनिंग स्ट्रीट में 2019 में जॉनसन के प्रधान मंत्री बनने के बाद से एक साथ रह रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः डोमिनिका की जेल से मेहुल चोकसी की फोटो, हाथ-पैरों में चोट!

दो बार पहले भी शादी कर चुके हैं जॉनसन
पिछले साल उन्होंने घोषणा की थी कि दोनों ने सगाई कर ली है और उन्हें एक बच्चा होने वाला है. बता दें कि उनके बेटे विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन का जन्म अप्रैल 2020 में हुआ था. इस महीने की शुरुआत में द सन ने बताया था कि इन्होंने जुलाई 2022 के लिए  दोस्तों और परिवार को शादी का निमंत्रण भेजा था. बोरिस जॉनसन का दो बार तलाक हो चुका है और उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि उन्होंने कितने बच्चों को जन्म दिया है. जॉनसन की आखिरी शादी एक वकील मरीना व्हीलर से हुई थी. उनके एक साथ चार बच्चे थे लेकिन सितंबर 2018 में उन्होंने घोषणा की कि वे अलग हो गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • बेहग गुपचुप तरीके से दोनों ने कैथेड्रल में निभाई शादी की रस्में
  • इसके पहले भी बोरिस जॉनसन दो बार कर चुके हैं शादी
  • पीएम बनने के बाद से डाउनिंग स्ट्रीट में रह रहे थे साथ-साथ
Carrie Symonds कैरी साइमंड्स बोरिस जॉनसन britain ब्रिटेन Boris Johnson ब्रिटिश पीएम British PM शादी marriage
      
Advertisment