logo-image

बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए बांग्लादेश में लगा 7 दिन का पूर्ण लॉकडाउन

बांग्लादेश सरकार ने देश में नई कोविड-19 लहर को नियंत्रित करने के लिए 5 अप्रैल से एक सप्ताह के लॉकडाउन को लागू करने का फैसला किया है. एक मंत्री ने शनिवार को यहां इसकी घोषणा की है.

Updated on: 03 Apr 2021, 04:12 PM

नई दिल्ली:

 बांग्लादेश सरकार ने देश में नई कोविड-19 लहर को नियंत्रित करने के लिए 5 अप्रैल से एक सप्ताह के लॉकडाउन को लागू करने का फैसला किया है. एक मंत्री ने शनिवार को यहां इसकी घोषणा की है. बांग्लादेशी सड़क, परिवहन और पुल मंत्री अबिदुल क्वादर ने शनिवार को ढाका में एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की. इस बीच, देश के लोक प्रशासन राज्य मंत्री फरहाद हुसैन ने कहा कि वे जल्द ही लोगों और सेवाओं की इस लॉकडाउन से छूट को लेकर नए दिशानिर्देश जारी करेंगे. फैक्ट्रियां खुली रहेंगी और श्रमिक स्वच्छता नियमों का पालन करके शिफ्ट में काम कर सकते हैं.

बता दें कि शुक्रवार को बांग्लादेश में 6830 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं 50 लोगों की मौत हो गई है. बांग्लादेश में अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या  9000 से अधिक हो गई है.

गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 28.6 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 130,114,348 और 2,836,446 है.

और पढ़ें: कोरोना का फिर बना रिकॉर्ड, नहीं संभले तो लॉकडाउन ही बचेगा विकल्प

सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 30,606,649 मामलों और 554,069 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 12,910,082 मामलों और 328,206 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (12,303,131), फ्रांस (4,802,457), रूस (4,511,973), ब्रिटेन (4,367,956), इटली (3,629,000), तुर्की (3,400,296), स्पेन (3,291,394), जर्मनी (2,871,724), कोलंबिया (2,428,048), पोलैंड (2,387,511), अर्जेटीना (2,373,153) और मेक्सिको (2,244,268) हैं.