logo-image
Live

Coronavirus : राजस्थान में फूटा कोरोना बम, एक दिन में आए 1675 कोरोना केस

दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 28.6 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है.

Updated on: 03 Apr 2021, 09:21 PM

नई दिल्ली:

दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 13 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 28.6 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी है. यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया है कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 130,114,348 और 2,836,446 है. सीएसएसई के मुताबिक, दुनिया में सबसे अधिक 30,606,649 मामलों और 554,069 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है. वहीं, 12,910,082 मामलों और 328,206 मौतों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर है.

calenderIcon 18:28 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कोरोना का कहर, एक बार फिर फूटा कोरोना बम.16 75 कोरोना संक्रमित आए सामने तीन लोगों की मौत इस साल का सर्वाधिक आंकड़ा.

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र: नागपुर जिले में सिविल सर्जन, नागपुर के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3,720 नए COVID-19 मामले, 3,600 वसूलियां और 47 मौतें हुईं.
 
Total cases: 2,37,496
Total recoveries : 1,91,411
Active cases: 40,820
Death toll: 5265

calenderIcon 14:29 (IST)
shareIcon

दिल्ली में अपर मिडिल क्लास में फैल रहा सबसे ज्यादा कोरोनाः सतेन्द्र जैन

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि ऐसा ट्रेंड देखने में आ रहा है जो अपर क्लास या अपर मिडिल क्लास वाले लोग हैं, उनमें केस ज्यादा देखने को मिल रहे हैं. इसका कोई कारण कहना मुश्किल है लेकिन लोगों से बातचीत के आधार पर यह समझ आया है कि जितने भी घनी आबादी वाले एरिया हैं या स्लम हैं. 

calenderIcon 14:11 (IST)
shareIcon

IPL शुरू होने से पहले टीम दिल्ली कैपिटल को बड़ा झटका लगा है. खिलाड़ी अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

देश में कोरोना वायरस के 77.3% सक्रिय मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और पंजाब में हैं. कोरोना वायरस के 59.36% सक्रिय मामले अकेले महाराष्ट्र में हैं: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश में कोरोना का कहर जारी है. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बांग्लादेश में 7 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है.

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

मुझे खुशी है कि हमारे वैज्ञानिकों ने इतने कठिन समय में इस वैक्सीन को बनाया है और इसे हम सबको उपलब्ध करवाया. मैं भारत सरकार से निवेदन करता हूं कि दिल्ली में वैक्सीन की जितनी ज्यादा सप्लाई दी सके उतनी दी जाएं ताकि हम दिल्ली में एक साथ सभी को वैक्सीन लगा सकें:दिल्ली के उपमुख्यमंत्री

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में #COVID19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई.


calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद भवन एनेक्सी में कोरोना वैक्सीन की अपनी दूसरी डोज ली.


calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4.1% है। दिल्ली और पूरे देश में अभी कोरोना के मामले काफी बढ़ रहे हैं. हम देश में सबसे ज्यादा टेस्टिंग कर रहे हैं. हम ट्रेसिंग भी कर रहे हैं और जो पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, उनके पूरे परिवार की टेस्टिंग की जा रही है: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

देश में कोरोना के मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं, प्रदेश सरकार सतर्क है। स्वास्थ्य महकमे और गृह विभाग को सतर्क किया गया है कि कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराएं। अभी यहां लॉकडाउन की स्थिति नहीं है। ऐसी स्थिति आएगी तो विचार किया जाएगा: उत्तर प्रदेश के मंत्री बृजेश पाठक

calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

कर्नाटक के बसावनहल्ली हाई स्कूल और कॉलेज में 26 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. छात्रों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कक्षाओं की स्थगित कर दिया गया है.

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,69,59,192 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,46,605 सैंपल कल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) 

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले प्रतिदिन 50,000 के करीब होने जा रहे हैं. कड़े कदम उठाने के सिवा और कोई पर्याय नहीं है. आंकड़े बढ़ते रहे तो बेड की कमी हो सकती है. मुख्यमंत्री ने कल अधिकारियों के साथ बैठक की. जो भी निर्बंध लगाना है 2 दिन के बाद सरकार निर्णय लेगी: नवाब मलिक, NCP

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

देश में कुल 7,30,54,295 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

calenderIcon 10:05 (IST)
shareIcon

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 89,129 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,92,260 हुई. 714 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,64,110 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,58,909 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,69,241 है.

calenderIcon 10:02 (IST)
shareIcon

सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में सेंट स्टीफन कॉलेज के छात्रों का एक ग्रुप डलहौजी ट्रिप पर गया था. उनके लौटने के बाद उनमें से कुछ छात्रों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी.

calenderIcon 10:00 (IST)
shareIcon

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन कॉलेज के 13 छात्र और 2 स्टाफ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कॉलेज के प्रिंसिपल ने बताया, 'कॉलेज के 13 छात्रों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कॉलेज के डीन ने कोरोना नियमों को सख्ती से लागू करने के साथ आइसोलेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की हैं.'

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

कोरोना से हुई मौतों के मामले में मेक्सिको 203,664 की संख्या के साथ तीसरे स्थान पर है. इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश भारत (163,396), ब्रिटेन (127,058), इटली (110,328), रूस (97,986), फ्रांस (96,438), जर्मनी (76,871), स्पेन (75,541), कोलंबिया (63,777), ईरान (62,876), अर्जेटीना (56,023), पोलैंड (54,165), दक्षिण अफ्रीका (52,946) और पेरू (52,161) हैं.

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 20 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश भारत (12,303,131), फ्रांस (4,802,457), रूस (4,511,973), ब्रिटेन (4,367,956), इटली (3,629,000), तुर्की (3,400,296), स्पेन (3,291,394), जर्मनी (2,871,724), कोलंबिया (2,428,048), पोलैंड (2,387,511), अर्जेटीना (2,373,153) और मेक्सिको (2,244,268) हैं.

calenderIcon 09:53 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र: राज्य में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने के बावजूद लोग मुंबई की दादर सब्ज़ी मं​डी में कोविड नियमों का उल्लंघन करते दिखे. महाराष्ट्र में कल कोरोना के 47,827 नए मामले सामने आए थे.


calenderIcon 09:52 (IST)
shareIcon

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद की सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने पहुंचे. इस दौरान लोगों ने कोरोना के नियमों का उल्लंघन किया.


calenderIcon 09:50 (IST)
shareIcon

मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 4,487 है जिसमें 40 सक्रिय मामले, 4,436 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 11 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार 

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर में कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि जारी है. यहां शुक्रवार को 517 नए मामले सामने आए और पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण की वजह से 5 लोगों ने दम तोड़ दिया. केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 2,000 से अधिक हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

दिल्ली में शुक्रवार को 3,594 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. राष्ट्रीय राजधानी में यह इस साल एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के बाद अब दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 6,68,814 तक पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान 3594 नए मामलों के अलावा 14 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है.