/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/02/helicopter-44.jpg)
two helicopters collide( Photo Credit : social media)
ऑस्ट्रेलिया में समुद्र तट के ऊपर हवा में दो हेलीकॉप्टर आमने-सामने से टकरा गए. इस हादसे में चार की मौत हो गई, वहीं तीन अन्य घायल हो गए. इसमें से एक हेलीकाप्टर दुर्घटना के बाद भी सुरक्षित लैंड कर गया. पुलिस ने बताया कि यह घटना गोल्ड कोस्ट के मेन बीच पर हुई. यह स्थान क्वीन्सलैंड राज्य में ब्रिस्बेन से 45 किलोमीटर दूर है. यह घटना तब हुई है, जब एक हेलीकॉप्टर यहां से उड़ान भर रहा था, वहीं दूसरा हेलीकॉप्टर यहां पर उतरने वाला था. टकर के बाद एक हेलीकॉप्टर का मलबा दूर तक नजर आया. यहां तक पुलिस का पहुंचना कठिन था मृतक के साथ घायल इसी हेलीकॉप्टर में मौजूद थे.
ये भी पढ़ें: Economy of Pakistan: पाकिस्तान हो जाएगा डिफाल्टर, इमरान खान ने चेताया
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना की आवाज दूर तक सुनाई दी. अधिकारियों ने घटनास्थल जाने वाले मार्ग को तुरंत बंद कर दिया. क्वीन्सलैंड पुलिस का कहना है कि राहतकार्य जारी है. गोल्ड कोस्ट देश के पसंदीदा पर्यटक स्थल में माना जाता है. इस मामले की जांच जारी है. इस मामले में अब तक 13 लोगों के घायल होने की सूचना है.
#BREAKING: Multiple fatalities feared after two helicopters collided mid-air over the #Southport#Broadwater on the #GoldCoast. This video purports to show one of the choppers appearing to land on a sand bank near #SeaWorld. Witnesses say the other landed in the water. pic.twitter.com/6BXNN3JhtT
— Jaydan Duck (@JaydanDuck) January 2, 2023
क्वींसलैंड राज्य पुलिस के कार्यवाहक निरीक्षक गैरी वॉरेल ने एक पत्रकारवार्ता के दौरान जानकारी दी कि ऐसा मालूम पड़ता है कि दोनों हेलीकॉप्टर गोल्ड कोस्ट के उत्तरी समुद्र तट ‘मेन बीच’ में ‘सीवर्ल्ड पार्क’ के नजदीक थे। उसी समय एक-दूसरे से हेलीकॉप्टर टकरा गए। इसमें से एक हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहा था और दूसरा उतरने की कोशिश में था. एक हेलीकॉप्टर सुरक्षित उतर गया वहीं दूसरे का मलबा दूर तक बिखर गया.
HIGHLIGHTS
- अधिकारियों ने घटनास्थल जाने वाले मार्ग को तुरंत बंद कर दिया
- क्वीन्सलैंड पुलिस का कहना है कि राहतकार्य जारी है
- एक हेलीकाप्टर दुर्घटना के बाद भी सुरक्षित लैंड कर गया