टोक्यो में जहां एक ओर विश्व भर के खिलाड़ी ओलम्पिक में मेडल लेने के लिए जी-जान लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ उपद्रवी लोगों की जान लेने पर तुले हैं. टोक्यो में हो रहे ओलम्पिक खेलों को लेकर इस समय चर्चा में रहने वाले टोक्यो में एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने लोगों को डरा के रख दिया. शुक्रवार को टोक्यो में एक कम्प्यूटर ट्रेन में एक हमलावर ने चाकू मारकर 10 लोगों को घायल कर दिया. जिसमें से दो लोगों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है. इस जानलेवा हमले के बाद आरोपी फरार हो गया था लेकिन बाद में फायर डिपार्टमेंट और पुलिस ने मिलकर इस युवक को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें : महिला हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया के परिवार से अभद्रता, जानिए पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, टोक्यो फायर डिपार्टमेंट ने कहा है कि इस हमले में 10 लोग घायल हुए हैं. इनमें से 9 लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक अन्य युवक इस हमले के बाद भी ठीक-ठाक रहा और खुद चलकर घर चला गया. सूत्रों ने बताया कि हमले में घायल सभी 10 लोग होश में हैं. इस हमले से जुड़े जो वीडियो स्थानीय टीवी चैनलों में दिखाए गए हैं, उसमें नजर आ रहा है कि पुलिस की गाड़ियां और कई पुलिसकर्मी घटना के बाद वहां मौजूद थे. यह हमला सिजोगाकुएन स्टेशन के पास हुआ. यह ट्रेन लाइन ज्यादातर जमीन के ऊपर बिछी है, हालांकि जहां यह हमला हुआ है. वहां ट्रेन अंडरग्राउड रेलवे रूट पर मौजूद थी. पुलिस ने अभी इस हमले के बारे में और पकड़े गए हमलावर के बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया है. पुलिस द्वारा इस हमले की जांच-पड़ताल की जारी है.
जापान की राजधानी टोक्यो में इस बार ओलंपिक 2020 खेल का आयोजन जारी है. ओलंपिक का आयोजन हर 4 साल पर होता है लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से साल 2020 में इसका आयोजन नहीं हो सका था. इसके बाद इस साल 2021 में ओलंपिक का आयोजन किया गया है. टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू हुआ था और यह आयोजन 8 अगस्त 2021 तक चलेगा. टोक्यो ओलंपिक में इस बार 33 खेलों में 339 मेडल के लिए मुकाबले हो रहे हैं. जापान की धरती पर पहले भी तीन बार साल 1964, 1972 और 1988 में ओलंपिक का आयोजन हो चुका है.
HIGHLIGHTS
- टोक्यो में ट्रेन में चाकू लगने से 10 लोग घायल
- आठ लोग सामान्य, दो की स्थिति नाजुक
- फायर डिपार्टमेंट और पुलिस ने मिलकर हमलावर को पकड़ा