भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज
Uttarakhand: केदारनाथ में दुखद हादसा, पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की मौत

लश्कर के लिए चंदा जुटाने के दोषी हाफिज सईद के पांच सहयोगियों को कैद

हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के पांच नेताओं को प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar E Taiba) की आतंकवादी गतिविधियों के लिए चंदा जुटाने का दोषी करार देते हुए नौ-नौ साल कैद की सजा सुनाई है.

हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के पांच नेताओं को प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar E Taiba) की आतंकवादी गतिविधियों के लिए चंदा जुटाने का दोषी करार देते हुए नौ-नौ साल कैद की सजा सुनाई है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Hafiz Saeed

हाफिज सईद पर भी दर्ज हो रहे हैं मुकदमें.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पाकिस्तान (Pakistan) की आतंकवाद निरोधक अदालत ने मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद (Hafiz Saeed) के संगठन जमात-उद-दावा (JuD) के पांच नेताओं को प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar E Taiba) की आतंकवादी गतिविधियों के लिए चंदा जुटाने का दोषी करार देते हुए नौ-नौ साल कैद की सजा सुनाई है. सजा पाए पांच दोषियों में से तीन- उमर बहादर, नसरुल्ला और समीउल्ला- को पहली बार सजा सुनाई गई है. लाहौर की आतंकवाद निरोधी अदालत (ATC) ने पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) द्वारा आतंकवाद (Terrorism) के वित्तपोषण को लेकर दर्ज मामले में यह सजा सुनाई है.

Advertisment

नौ-नौ साल की कैद
वहीं दो दोषियों- जेयूडी प्रवक्ता यहाया मुजाहिद और वरिष्ठ नेता प्रोफेसर जफर इकबाल- को पहले भी आतंकवाद के वित्त पोषण मामलों में सजा सुनाई गई थी. एटीसी लाहौर के न्यायाधीश एजाज अहमद बट्टर ने शनिवार को पांच आरोपियों को नौ-नौ साल कैद की सजा सुनाई. न्यायाधीश ने इसी मामले में हाफिज सईद के जीजा हाफिज अब्दुल्ल रहमान मक्की को भी छह महीने कैद की सजा सुनाई है.

यह भी पढ़ेंः इस्लामिक स्टेट का कमांडर जम्मू में गिरफ्तार, आतंकी हमले की साजिश नाकाम

वित्तपोषण के दोषी
सीटीडी ने बताया, 'अदालत ने जेयूडी/लश्कर ए तैयबा नेताओं को आतंकवाद का वित्तपोषण करने का दोषी पाया. वे प्रतिबंधित संगठन (लश्कर ए-तैयबा) के लिए गैर कानूनी तरीके से कोष जमा कर रहे थे. अदालत ने उन संपत्तियों को भी जब्त करने का आदेश दिया है जो आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए एकत्र चंदे से बनाई गई है.' जेयूडी नेताओं को भारी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया और इस दौरान मीडिया को अदालत की कार्यवाही कवर करने की अनुमति नहीं दी गई.

यह भी पढ़ेंः पीएम ने कोविड स्थिति की समीक्षा की, कहा- 'मिशन-मोड' में हों रोकथाम के काम

सईद भी हैं आरोपी
उल्लेखनीय है कि पंजाब सीटीडी ने जेयूडी नेताओं के खिलाफ 41 प्राथमिकी दर्ज की है जिनमें 70 वर्षीय सईद भी आरोपी है. इनमें से 37 मामलों में फैसला आ चुका है. एटीसी ने आतंकवाद के वित्तपोषण के पांच मामलों में लश्कर संस्थापक सईद को आंतकवाद निरोधक कानून 1997 की धारा-11एन तक कुल 36 साल की सजा सुनाई है. ये सजाएं साथ-साथ चलेंगी इसलिए उसे लंबे समय तक जेल में नहीं रहना होगा. इस समय उसे अन्य जेयूडी नेताओं के साथ लाहौर के कोट लखपत जेल में रखा गया है.

HIGHLIGHTS

  • जमात उद दावा के पांच नेताओं को एटीसी ने सुनाई सजा
  • प्रतिबंधित संगठन लश्कर ए तैयबा के लिए धन जुटाने के दोषी
  • हाफिज सईद को जोर का झटका लगा धीरे से 
INDIA pakistan पाकिस्तान भारत Terrorism Lashkar E Taiba Hafiz Saeed आतंकवाद हाफिज सईद ATC एटीसी JUD लस्कर ए तैयबा जमान उद दावा
      
Advertisment