AstraZeneca Corona Vaccine: अब नहीं मिलेगी एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन, दुनियाभर से वापस मंगा रही कंपनी, जानें क्यों?

AstraZeneca Covid-19 Vaccine: कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका ने दनियाभर के बाजार से अपनी वैक्सीन को वापस लेने का ऐलान किया है. इसी कंपनी ने कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन का निर्माण किया था.

author-image
Suhel Khan
New Update
Corona Vaccine

Corona Vaccine ( Photo Credit : Social Media)

AstraZeneca Covid-19 Vaccine: कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर पिछले दिनों आई खबर ने सभी को चौंका दिया. अब कंपनी ने इस वैक्सीन को वापस लेने का ऐलान किया है. दरअसल, 'कोविशील्ड' बनाने वाली कंपनी एस्ट्राजेनेका (AZN Limited) कहा है कि वह दुनियाभर से अपनी कोरोना वैक्सीन को वापस मंगाएगी. कंपनी के मुताबिक उसने वैक्सीन को वापस लेने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है. कंपनी ने ये जानकारी मंगलवार (7 मई) को दी. ब्रिटिश-स्वीडिश मूल की मल्टीनेशनल फार्मासूटिकल और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने वैक्सीन को वापस लेने से जुड़ी प्रक्रिया शुरू कर दी है. न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने मांग में गिरावट के चलते वैक्सीन को वापस लेने का फैसला किया है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: तीसरे चरण में कुल 64.40 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा असम में पड़े वोट

बता दें कि इससे पहले एजेडएन लिमिटेड ने बताया था कि वह यूरोप में वैक्सजेवरिया (Vaxzevria) वैक्सीन  के मार्केटिंग ऑथराइजेशन को वापस लेने के लिए आगे बढ़ेगी. कंपनी के एक बयान में कहा कि, ".कोरोना महामारी के बाद कई कोविड-19 वैक्सीन बनाई गई. ऐसे में बाजार में अपडेटेड वैक्सीन भी उपलब्ध हैं." एस्ट्राजेनेका ने आगे कहा कि यही वजह है कि उसकी वैक्सजेवरिया वैक्सीन की मांग में कमी देखने को मिल रही है. जिसके चलते कंपनी अब उस वैक्सीन को ना तो बनाएगी और ना ही उसकी सप्लाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Arunachal Earthquake: भूकंप के तेज झटकों से कांपा अरुणाचल प्रदेश, रिक्टर स्केल पर इनती मापी गई तीव्रता

अदालत में किया था ब्लड क्लॉटिंग का कबूलनामा

बता दें कि कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी ने ये कदम तब उठाया जब कुछ दिन पहले ही एस्ट्राजेनेका ने पहली बार अदालती दस्तावेजों में ये बात स्वीकार की कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ साझेदारी में विकसित उसकी वैक्सीन दुर्लभ और गंभीर ब्लड क्लॉट का खतरा पैदा कर सकता है. हालांकि, वैक्सीन में गड़बड़ होने की खबरों के बीच हेल्थ एक्सपर्ट्स ने कहा कि वैक्सीन के फायदे अधिक और नुकसान बेहद कम हैं. इसलिए कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. यही नहीं एक्सपर्ट्स ने कहा कि वैक्सीन सुरक्षित है और जिसे साइड इफेक्ट होने थे, वो वैक्सीन लगने के बाद हो गए होंगे.

ये भी पढ़ें: PM मोदी की रैलियों से लेकर मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुनवाई तक, इन खबरों पर रहेगी दिनभर नजर

भारत में कोविशील्ड से लगी कोरोना वैक्सीन

बता दें कि भारत में एट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन को कोविशील्ड के नाम से जाना जाता है. जबकि यूरोपीय देशों में इस वैक्सीन को वैक्सजेवरिया के नाम से बेचा गया था. ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन वायरल वेक्टर वैक्सीन है, जिसे संशोधित चिंपैंजी एडेनोवायरस के इस्तेमाल के जरिए तैयार किया गया था.  वहीं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के साथ पार्टनरशिप में भारत में निर्मित और बेची जाने वाली कोविशील्ड को देश में लगभग 90 फीसदी आबादी तक पहुंचाया गया.

HIGHLIGHTS

  • अब नहीं मिलेगी कोरोना की वैक्सीन कोविशील्ड
  • दुनियाभर से वापस मंगा रही एस्ट्राजेनेका
  • ब्लड क्लॉटिंग के कबूलनामे के बाद लिया फैसला
International News astrazeneca vaccine astrazeneca covid-19 World News covid-19-vaccine corona-vaccine
      
Advertisment