logo-image
लोकसभा चुनाव

डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी से रात 11.30 बजे करेंगे फोन पर बात

रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी पांचवे नेता होंगे जिससे ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद बात करेंगे। ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।

Updated on: 24 Jan 2017, 11:40 AM

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार देर शाम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात करेंगे। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी है। वॉशिंगटन डीसी के समय के मुताबिक ट्रंप दोपहर करीब एक बजे पीएम मोदी से बात करेंगे।

भारतीय समय के अनुसार तब यहां रात के 11.30 बज रहे होंगे। दोनों नेता इससे पहले भी बात कर चुके हैं जब मोदी ने ट्रंप को चुनाव में जीत के बाद बधाई देने के लिए फोन किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मोदी पांचवे नेता होंगे जिससे ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद बात करेंगे। ट्रंप ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।

बता दें कि चुनावी कैंपेन के दौरान कई बार ट्रंप ने अपने भाषण में भारत का जिक्र किया था। न्यू जर्सी में एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने यह तक भरोसा दिलाया था कि उनके शासन में भारत और अमेरिकी के रिश्ते और मजबूत होंगे। साथ ही ट्रंप ने भारत में पीएम मोदी के कामकाज की तारीफ भी की थी।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने टीटीपी समझौते से बाहर निकलने के आदेश पर किया दस्तखत, ओबामा की विदेश नीति को दिया पहला 'झटका'