अमेरिका ने उठाया ऐसा कदम कि भड़क उठा चीन, बोला- आग से न खेलें

अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल के ताइवान (Taiwan) दौरे से चीन बुरी तरह भड़का हुआ है. चीन (China) ने अमेरिका (America) को चेतावनी दी है कि वह आग के साथ ना खेले नहीं तो वो इसमें जल जाएगा. दरअसल चीन ताइवान को 'वन चाइना पॉलिसी' के तहत अपना हिस्सा मानता है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Donald Trump-Xi Jinping

डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग( Photo Credit : फाइल फोटो)

अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल के ताइवान (Taiwan) दौरे से चीन बुरी तरह भड़का हुआ है. चीन (China) ने अमेरिका (America) को चेतावनी दी है कि वह आग के साथ ना खेले नहीं तो वो इसमें जल जाएगा. दरअसल चीन ताइवान को 'वन चाइना पॉलिसी' के तहत अपना हिस्सा मानता है. इसलिए अगर कोई देश स्वशासित ताइवान के साथ स्वतंत्र रूप से द्विपक्षीय संबंध कायम करने की कोशिश करता है तो चीन कड़ा ऐतराज जताता है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः PM मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला, जवाब में कांग्रेस ने कही बड़ी बात

अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल के ताइवान दौरे के बाद चीन काफी गुस्से में है. अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री एलेक्स अजार बीते चार दशकों में पहले ऐसे अमेरिकी उच्च अधिकारी हैं जिसने ताइवान का दौरा किया है. उनकी यह यात्रा उस दौर में हुई है जब अमेरिका और चीन के बीच कोरोना वायरस को लेकर पहले से ही तनातनी चल रही है.

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रनिर्माण में बहुत बड़ी भूमिका निभाता है ईमानदार टैक्सपेयर: PM नरेंद्र मोदी

चीन ने अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्री के दौरे की कड़ी आलोचना की और कहा कि वह अमेरिका और ताइवान के बीच किसी भी शर्त पर आधिकारिक संवाद का सख्ती से विरोध करता है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजान ने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि चीन के मूल हितों को प्रभावित करने वाले मुद्दों को लेकर अमेरिका में कुछ लोगों को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए. जो लोग आग से खेल रहे हैं, वो इसमें खुद जल जाएंगे. अमेरिका अधिकारी ने अपने दौरे में ताइवान के खुले और लोकतांत्रिक व्यवस्था की चीन की तानाशाही नेतृत्व की बार-बार तुलना की. 

Source : News Nation Bureau

शी जिनपिंग ताइवान taiwan china Xi Jinping अमेरिका
      
Advertisment