चीन के खिलाफ अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम, लगाया यह प्रतिबंध

अमेरिका ने शुक्रवार को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की.

अमेरिका ने शुक्रवार को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
TRUMP ON ASHRAF GHANI

चीन के खिलाफ अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम, लगाया यह प्रतिबंध( Photo Credit : फाइल फोटो)

अमेरिका (America) ने शुक्रवार को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) के अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की. अमेरिका ने इन अधिकारियों पर हांगकांग (Hong Kong) की स्वायत्तता, मानवाधिकारों और मौलिक स्वतंत्रता को कमतर करने लगाया है. विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने इस कदम की घोषणा करते हुए कहा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के आदेश को लागू कर रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: चीनी फंडिंग से ध्यान हटाने की नई कांग्रेसी चाल, गलवान झड़प पर पीएम मोदी को घेरने के लिए छेड़ा अभियान

पोम्पिओ ने कहा, 'आज मैं सीसीपी के मौजूदा और पूर्व अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंधों की घोषणा करता हूं. इनके बारे में माना गया है कि इन्होंने 1984 चीन-ब्रिटेन संयुक्त घोषणा पत्र में गारंटी प्रदान की गयी हांगकांग की उच्च स्तर की स्वायत्तता को दबाया या मानवाधिकारों और बुनियादी स्वतंत्रता को कमतर किया या ऐसा करने में इनकी मिलीभगत है.' उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों के परिवार के सदस्य भी इसी तरह के प्रतिबंध का सामना कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी अवाम को मरता छोड़ देने वाले इमरान खान को कश्मीरी मुसलमानों की चिंता, कहा- बन जाएंगे उनके दूत

आपको बताते चलें कि कोरोना वायरस महमारी के प्रकोप के बाद से अमेरिका-चीन संबंध खराब हो गए हैं. इस महामारी की शुरुआत चीन से हुई थी और अमेरिका इससे बुरी तरह से प्रभावित है.

यह वीडियो देखें: 

china America China Xi Jinping US President Donald Trump
Advertisment