US Shooting: सिएटल के व्यस्त इलाके में अंधाधुंध गोलीबारी, 5 लोगों के घायल होने की खबर, एक गंभीर

US Shooting: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं आम बात हैं. अब सिएटल में गोलीबारी होने की खबर है. बताया जा रहा है कि सिएटल के एक व्यस्त इलाके में गोलीबारी हुई है. जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Seattle Shooting

Seattle Shooting ( Photo Credit : Social Media)

US Shooting: अमेरिका के सिएटल में एक व्यस्त इलाके में भारी गोलीबारी की खबर है. बताया जा रहा है कि इस गोलीबारी में पांच लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये गोलीबारी शुक्रवार रात रेनियर बीच सेफवे के पास हुई. एक अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की ये घटना स्थानीय समयानुसार रात 9 बजे 9200 रेनियर एवेन्यू साउथ में स्थित एक किराने की दुकान के पास हुई. हार्बरव्यू मेडिकल सेंटर की जन सूचना अधिकारी सुसान ग्रेग ने बताया कि पांच लोगों को गोली मारी गई है. जिसमें चार लोगों को देखभाल के लिए अस्पताल ले जाया गया. उनमें से तीन लोगों के ठीक होने की उम्मीद है और एक को गंभीर चोट आई है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने अखिल भारतीय शिक्षा समागम का किया उद्घाटन, बोले- युग बदलने वाले परिवर्तन समय लेते हैं

सिएटल पुलिस के प्रमुख एड्रियन डियाज ने कहा कि, दर्जनों राउंड गोलियां चलाई गईं. इस गोलीबारी में घायल होने वाले सभी लोगों की उम्र 20 साल के आसपास है. डियाज ने बताया कि गोलीबारी की ये घटना एक सामुदायिक कार्यक्रम के दौरान हुई, जो सिएटल सामुदायिक सुरक्षा पहल का हिस्सा है. इस कार्यक्रम का आयोजन पिछले दो साल से हर शुक्रवार रात को पार्किंग स्थल में किया जाता है. इस कार्यक्रम का उद्देश समुदाय के लोगों को हिंसा से बचने के लिए एक सुरक्षित स्थान प्रदान करना है.

ये भी पढ़ें: Pakistan : इमरान पर नशीली दवाई लेने का आरोप, ड्राइवर पर बनाया गया दबाव

शहरी परिवार के कार्यकारी निदेशक शांटल पाटू ने कहा कि, "इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को मुफ्त भोजन दिया जाता है और संगीत बजाया जाता है. जिससे यहां उत्सव जैसा माहौल रहता है. ऐसे में लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. लेकिन इस कार्यक्रम पर किसी ने गोलीबारी कर दी. घटना के बाद सिएटल के मेयर ब्रूस हैरेल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि "बहुत सारी बंदूकें गलत जगहों और गलत हाथों में हैं." पुलिस के मुताबिक, दो संदिग्धों की तलाश की जा रही है लेकिन वो यहां कैसे पहुंचे या किस वाहन से पहुंचे उसके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका के सिएटल में गोलीबारी
  • पांच लोग घायल, एक की हालत गंभीर
  • संदिग्ध बंदूकधारियों की तलाश जारी

Source : News Nation Bureau

International News Seattle Shooting US News America shooting news World News
      
Advertisment