New Zealand: न्यूजीलैंड के विमान में टर्बुलेंस से परेशान हुए यात्री, किसी पर गिरी गर्म कॉफी तो कोई जहाज के छत से टकराया

एयर न्यूजीलैंड का एक विमान वेलिंगटन से क्वींसटाउन जा रहा था. इस दौरान यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. इससे कई यात्री और चालक दल के सदस्य घायल हो गए. एयरलाइन का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.

एयर न्यूजीलैंड का एक विमान वेलिंगटन से क्वींसटाउन जा रहा था. इस दौरान यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. इससे कई यात्री और चालक दल के सदस्य घायल हो गए. एयरलाइन का कहना है कि वे मामले की जांच कर रहे हैं.

author-image
Publive Team
New Update
Aeroplane

Aeroplane ( Photo Credit : Social Media)

Air New Zealand Flight: एयर न्यूजीलैंड के एक विमान को टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. टर्बुलेंस के कारण यात्री और चालक दल खूब परेशान हुए. टर्बुलेंस की वजह से चालक दल के सदस्यों सहित कई यात्री जहाज की छत से टकरा गए. जहाज वेलिंगटन से क्वींसटाउन जा रहा था. घटना तो 16 जून की है पर यात्रियों की आपबीती अब सामने आई है. जहाज में सवार सूजे नाम की एक यात्री ने बताया कि जहाज को हवा में 15 मिनट ही हुए थे. टर्बुलेंस के कारण, चालक दल का एक सदस्य हवा में उछल गया और उसका सिर छत से टकरा गया. इन सबके कारण मेरे ऊपर गर्म कॉफी गिर गई. 

Advertisment

महिला यात्री ने बताया कि टर्बुलेंस में आप कुछ नहीं कर सकते. आप फंसे हुए हैं. गर्म-गर्म कॉफी गिरने से मैं परेशान हो गई. तभी मुझे एक ठंडी पानी की बॉटल मिली, जिसे मैंने अपने ऊपर उड़ेल लिया. घटना के बाद सूजे ने बताया कि वह चाहती हैं कि एयरलाइन को छोटी उड़ानों के दौरान, गर्म पेय पदार्थ बेचने के नियम पर विचार करना चाहिए. उन्हें कॉफी पॉट के ढक्कनों को मजबूत करना चाहिए. 

यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा कंपनी की प्राथमिकता
एयरलाइन की सुरक्षा अधिकारी कैप्टन डेविड मॉर्गन का कहना है कि कंपनी यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को लेकर सजग है. उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कंपनी अपनी परिचालन प्रक्रियाओं की समीक्षा कर रही है. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन सब खींचतान में दो लोग घायल हुए थे. उन्हें, इलाज के लिए लेक डिस्ट्रिंक्ट अस्पताल भेजा गया था.

पढ़ें, हवाईजहाज की गड़बड़ी से जुड़ी अन्य खबरें
मलेशिया एयरलाइंस के विमान ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी. विमान को मलेशिया के कुआलालंपुर जाना था. मगर थोड़ी ही देर बाद विमान वापस राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड कर गया. दरअसल, उड़ान के बाद पता चला कि फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी है. इस वजह से पायलट ने विमान एमएच-199 को वापस हैदराबाद हवाईअड्डे पर ही उतारने का फैसाल किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जहाज ने गुरुवार तड़के हैदराबाद अड्डे से उड़ान भरी थी. बीच हवा में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली. गनीमत रही कि इस दौरान किसी भी प्रकार की जानमाल की हानि नहीं हुई है. पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- Protem Speaker: भर्तृहरि महताब बने लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की नियुक्ति

Source : News Nation Bureau

Wellington to Queenstown flight Turbulence Flight turbulence incident Flight Safety Air New Zealand turbulence Air New Zealand Turbulence incident Turbulence injuries
Advertisment