भारत के बाद अब अमेरिका में भी उठने लगी चाइनीज एप Tik Tok को बैन करने की मांग

भारत में टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध के बाद अब अमेरिका में भी इस पर बैन लगाने की चर्चा हो रही है. कुछ सांसद इसका समर्थन कर रहे हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Tik tok

भारत के बाद अब अमेरिका में भी उठने लगी Tik Tok को बैन करने की मांग( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में टिकटॉक (Tik Tok) समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध के बाद अब अमेरिका में भी इस पर बैन लगाने की चर्चा हो रही है. कुछ सांसद इसका समर्थन कर रहे हैं. इन सासंदों ने अमेरिकी सरकार से इस पर विचार करने की अपील की है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि छोटे छोटे वीडियो शेयर करने वाले ऐप किसी भी देश की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं. भारत ने सोमवार को टिकटॉक, यूसी ब्राउजर समेत 59 चीनी ऐप को यह कहते हुए प्रतिबंधित कर दिया कि यह देश की सुरक्षा, अखंडता और संप्रभुता के लिए नुकासनदेह हैं. यह प्रतिबंध लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत के, चीनी सैनिकों के साथ चल रहे गतिरोध के बीच लगाया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: चीन अब पाकिस्तान की तरह नीचता पर उतरा, पाक सेना समेत जम्मू-कश्मीर में आगे कर रहा आतंकियों को

इन प्रतिबंधित ऐप की सूची में वीचैट और बिगो लाइव भी शामिल हैं. रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर जॉन कॉर्निन ने द वाशिंगटन पोस्ट में छपी एक खबर को टैग करते हुए अपने ट्वीट में कहा, ‘खूनी झड़प के बाद भारत ने टिकटॉक और दर्जनों चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया.’ वहीं रिपब्लिकन पार्टी के ही सांसद रिक क्रोफोर्ड ने कहा, ‘टिकटॉक को जाना ही चाहिए और इसे तो पहले ही प्रतिबंधित कर देना चाहिए था.’

यह भी पढ़ें: खतरे में केपी ओली की गद्दी? PM की कुर्सी बचाने को बुलाई आपात बैठक

पिछले सप्ताह अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने आरोप लगाया था कि चीनी सरकार टिकटॉक का इस्तेमाल अपने उद्देश्यों के लिए कर रही है. अमेरिकी संसद में कम से कम वैसे दो विधेयक लंबित हैं जिनमें संघीय सरकारी अधिकारियों को अपने फोन पर टिकटॉक का इस्तेमाल करने से रोकने के प्रावधान हैं. इससे लगता है कि भारत के कदम के बाद अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध की मांग जोर पकड़ सकती है. 

यह वीडियो देखें: 

Chinese app china INDIA America
      
Advertisment