logo-image
लोकसभा चुनाव

हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में अफ़ग़ानिस्तान ने पूछा, आतंक़ को रोकने के लिए पाकिस्तान ने क्या किया ?

अमृतसर में आयोजित इस सम्मेलन में जब गनी बोल रहे थे तो वहां पाकिस्तान के विदेश मामलों के प्रमुख सरताज अजीज भी मौजूद थे।

Updated on: 04 Dec 2016, 04:34 PM

highlights

  • अफगान राष्ट्रपति की पाकिस्तान को झिड़की
  • इशारों-इशारों में पाकिस्तान को किया बेनकाब

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने रविवार को हॉर्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में पाकिस्तान पर निशाना साधा। गनी ने कहा कि इस्लामाबाद ने अफगानिस्तान की मदद के लिए लिए 50 करोड़ डॉलर की सहायता देने की जो बात कही है, बेहतर है कि इस राशि को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ही इस्तेमाल किया जाए।

अमृतसर में आयोजित इस सम्मेलन में जब गनी बोल रहे थे तो वहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज भी मौजूद थे।

गनी ने अजीज की ओर मुखातिब होते हुए कहा, 'हमें सीमा पार आतंकवाद को पहचानने की जरूरत है। पाकिस्तान ने 50 करोड़ डॉलर अफगानिस्तान के विकास के लिए देने की बात कही है। मिस्टर अजीज, इतने पैसे कट्टरवाद के खिलाफ इस्तेमाल होने चाहिए।'

गनी ने आगे कहा, 'पिछले साल अफगानिस्तान को आतंक से सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता कि कुछ लोग आतंक को पनाह दे रहे हैं। हाल में तालिबान के एक बड़े चेहरे ने कहा था कि अगर उन्हें पाकिस्तान में पनाह नहीं मिलती तो वह एक महीने भी नहीं रह पाते।'

गनी यहीं नहीं रूके और कहा, 'मैं यहां कोई आरोप-प्रत्यारोप नहीं करना चाहता। केवल इस बात पर सफाई चाहता हूं कि आतंक को रोकने के लिए क्या किया गया।'

यह भी पढ़ें: हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में पाकिस्तान पर मोदी का निशाना, कहा आतंक को संरक्षण देने वालों के खिलाफ सख्ती जरूरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में आतंकवाद का मुद्दा उठाया। मोदी ने कहा, 'आतंकवाद को हराने के लिए हम सभी को मिल कर काम करने की जरूरत है आतंक पर चुप्पी और कोई एक्शन नहीं लेना आतंकवाद के आकाओं का मनोबल बढ़ाता है।'