उज्बेकिस्तान में क्रैश हुआ अफगानिस्तान का मिलिट्री प्लेन, जानें कैसे हुआ हादसा

उज्बेकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली ने उज्बेकिस्तान के हवाई क्षेत्र में घुसने के बाद एक विमान को मार गिराया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Plane

plane crashes ( Photo Credit : सांकेतिक तस्वीर)

अफगानिस्तान पर ताालिबान के कब्जे के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. अफगानिस्तान की सेना का विमान उज्बेकिस्तान में क्रैश हो गया है. जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान का एक सैनिक विमान जेट 16 अगस्त यानी सोमवार को सीमा पार करते हुए उज्बेकिस्तान में पहुंचा और क्रैश हो गया. उज्बेकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर की ओर से मिली जानकारी में बताया गया कि जेट का पायलट सुरक्षित बचने में सफल रहा. उज्बेकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर ने ये जानकारी दी. अफगानिस्तान मिलिट्री का यह प्लेन अफगान से जुड़े उज्बेकिस्तान के साउथ ​एरिया में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.

Advertisment

इसे भी पढ़ें:बाइडन के खिलाफ अफगानियों का गुस्सा फूटा, व्हाइट हाउस के बाहर नारेबाजी

उज्बेकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली ने उज्बेकिस्तान के हवाई क्षेत्र में घुसने के बाद एक विमान को मार गिराया. रूस टुडे ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उज्बेक राजधानी ताशकंद में अधिकारियों ने सोमवार को खुलासा किया कि भागते हुए अफगान सैन्य कर्मियों को ले जा रहे एक विमान को उज्बेकिस्तान की वायु-रक्षा प्रणाली ने पड़ोसी देश के हवाई क्षेत्र में पार करने के बाद मार गिराया. उज्बेक रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने आरआईए नोवोस्ती को बताया कि, रविवार रात, उज्बेकिस्तान की वायु सेना के वायु रक्षा बलों ने एक अफगान सैन्य विमान द्वारा उज्बेकिस्तान की हवाई सीमा को अवैध रूप से पार करने के प्रयास को दबा दिया. सोमवार को पहले यह बताया गया था कि उज्बेकिस्तान में ईंधन खत्म होने के बाद एक अफगान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जबकि उज्बेक अधिकारियों ने इसे देश में उतरने से इनकार कर दिया था.

यह भी पढ़ें : छेड़छाड़ की शिकार महिला को आरोपित के परिजनों ने जिंदा जलाया

स्थानीय मीडिया की रिपोटरें से संकेत मिलता है कि विमान में सवार दो पायलट पैराशूट से उतरते हुए दुर्घटना में बच गए. इससे पहले, सरकार के प्रवक्ता बख्रोम जुल्फिकारोव ने टास को बताया था कि दुर्घटना रात के समय हुई थी और इसके विवरण की पुष्टि की जा रही है. अफगानिस्तान के अब अपदस्थ राष्ट्रपति अशरफ गनी, जिन्होंने 2014 से अमेरिका समर्थित अफगान सरकार का नेतृत्व किया था, ने रविवार को देश छोड़ दिया था. कई स्रोतों का कहना है कि वह अपने सलाहकारों के एक करीबी समूह के साथ उज्बेकिस्तान पहुंचे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि काबुल में रूसी दूतावास ने कहा है कि गनी अपने साथ बड़ी मात्रा में नकदी और कीमती सामान लेकर गए हैं.

Source : News Nation Bureau

afghanistan-news taliban-takeover-afghanistan afghanistan-news-in-hindi afghanistan-embassy
      
Advertisment