इजराइल और ईरान में रह रहे भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी, हेल्पलाइन नंबर किए शुरू

तेहरान में स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों का खास एडवाइजरी को जारी किया है. भारतीयों को सख्ती से प्रोटोकॉल फॉलों करने की सलाह दी है.

तेहरान में स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों का खास एडवाइजरी को जारी किया है. भारतीयों को सख्ती से प्रोटोकॉल फॉलों करने की सलाह दी है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Israel and Iran tension

Israel and Iran tension( Photo Credit : social media)

इजराइल और ईरान स्थित भारतीय दूतावासों ने ईरान की ओर से अचानक किए मिसाइल और ड्रोन अटैक के बाद भारतीयों को एडवाइजरी जारी की है. इस गाइडलाइन में उन्होंने शांतचित्त रहने और सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी है. इसकी के साथ अतिरिक्त हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. सीरिया की राजधानी दमिश्क स्थित ईरान के राजनयिक मिशन पर एक अप्रैल को इजरायल की ओर से किए हमले में उसके दो वरिष्ठ कमांडरों की मौत के बाद ईरान ने ये जवाबी कार्रवाई की है. उसने शनिवार रात को 300 से अधिक मिसाइलें और किलर ड्रोन से इजराइल पर हमला कर दिया. इन हमलों के बाद इजराइल में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए खास एडवाइजरी जारी की. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: भारत और रूस राजनयिक संबंधों की 77वीं वर्षगांठ के मौके पर साइकिल रैली निकाली, रूसी राजदूत ने दी बधाई

भारतीय दूतावास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया “क्षेत्र में हाल की घटनाओं के मद्देनजर इजरायल में सभी भारतीय नागरिक शांत रहने के साथ सुरक्षा प्रोटोकॉल को फॉलो करें.” दूतावास स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है. नागरिकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इजरायली प्राधिकारियों तथा भारतीय समुदाय के सदस्यों के संपर्क में है. उसने भारतीय नागरिकों से पहले से उपलब्ध एक लिंक के मदद से दूतावास के साथ पंजीकरण कराने का अनुरोध किया.

इस दौरान हेल्पलाइन जारी किए गए हैं. तेहरान के भारतीय दूतावास ने कहा कि उसने भारतीयों के लिए अतिरिक्त टेलीफोन लाइनें सक्रिय की हैं. भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर ये सूचना दी. किसी तरह की हेल्प लेने के लिए दूतावास से +989128109115; +989128109109; +989932179567; +989932179359; +98-21-88755103-5; नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Iran Indian Advisory India advisory newsnation Indian Mission helpline Number Israel and Iran tension India Fresh advisory
Advertisment