/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/11/lockdown-india-51.jpg)
कोरोना के नए खतरे को देखते हुए भूटान में लगा फिर से लॉकडाउन( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)
भूटान के प्रधानमंत्री ने देशभर में दूसरे चरण के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा कर दी है. सात दिन तक का यह लॉकडाउन रहेगा. इसके साथ ही कई तरह के प्रतिबंध लागू किए गए हैं. कोरोना वायरस के नए खतरे को देखते हुए भूटान ने यह कदम उठाया है.
भूटान के पीएम लोते शेरिंग ने देश में दूसरा लॉकडाउन लगाने का आज यानी मंगलवार को इसका ऐलान किया. बुधवार से लॉकडाउन लागू किया जाएगा. पीएम भूटान ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कल यानी 23 दिसंबर 2020 से सात दिनों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया जाएगा. आज सुबह लगाए गए अंतर-जिला प्रतिबंध लागू रहेगा. राष्ट्रीय कोविड-19 टास्कफोर्स ने निर्णय लिया है कि और अधिक कठोर कार्रवाई की जरूरत है.
A nationwide lockdown will be enforced for seven days, starting tomorrow(December 23, 2020).
In continuation to the inter-district movement restriction imposed this morning, the National COVID-19 Taskforce decided the need for a more stringent action...https://t.co/QTsFEHXKcSpic.twitter.com/KSo2kTCCCM
— PM Bhutan (@PMBhutan) December 22, 2020
गौरतलब है कि भूटान उन देशों में शुमार है जिसके यहां सबसे कम कोरोना के मामले सामने आए. भूटान ने कोरोना महामारी से खुद को दूर रखा. जब दुनिया भर के देश कोरोना के दूसरे स्टेज तक पहुंच चुके थे तब भूटान में पहली बार लॉकडाउन लागू हुआ था. वो भी महज 5 दिन का.
इसे भी पढ़ें: सरकार ने बताया नया कोरोना वायरस ज्यादा घातक नहीं, लोगों से कहा न घबराएं
11 अगस्त को भूटान के प्रधानमंत्री कार्यालय से एक पत्र जारी कर पूरे भूटान में 5 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गयी.
दो दिन पहले एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. थिंफू में नए मरीज मिलने से राजधानी में लॉकडाउन लगाया गया था. अब इसे पूरे देश में लगा दिया गया है.
Source : News Nation Bureau