पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 553 नए मामले, कुल मामले बढ़ कर 2,79,669 हुए

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 553 से अधिक मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,79,699 हो गए हैं.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Corona

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 553 से अधिक मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 2,79,699 हो गए हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केन्द्र (एनसीओसी) ने ईद-उल-अज़हा के दूसरे दिन अपने आंकड़ों में बताया कि वायरस संक्रमण से छह और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़ कर 5,976 हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- केंद्र शासित प्रदेश के तौर पर लद्दाख का 1 साल पूरा, लोग विकास को लेकर आशावान

अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देश भर में अब तक 2,48,577 लोग संक्रमण मुक्त हो गए हैं. वहीं 25,146 लोग अब भी संक्रमित हैं. संक्रमण के कुल मामलों में, 121,309 मामले सिंध में, पंजाब में 93,173, खैबर-पख्तूनख्वा में 34,160, इस्लामाबाद में 15,052, बलूचिस्तान में 11,762, गिलगित-बाल्टिस्तान में 2,157 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 2,086 मामले हैं. देश भर में कुल 20,10,170 नमूनों की जांच की है.

Source : News Nation Bureau

Corona in pakistan corona-virus pakistan Pakistan News
      
Advertisment