/newsnation/media/post_attachments/images/2021/12/18/omicorn-new-35.jpg)
file photo( Photo Credit : News Nation)
इसे ओमिक्रोन (Omicron) का भय कहें या पैसों का लालच. एक शख्स ने अलग-अलग सेंटर पर जाकर कोरोना की 10 डोज (10 doses)लगवा ली. हैरान करने वाली बात ये है कि 10 डोज लगवाने के समय महज 24 घंटे है. एक ही दिन में 10 कोरोना वैक्सीन लेने के बाद शख्स के पेट में दर्द हुआ. देखते ही देखते दर्द बढ़ता चला गया. जिसके बाद शख्स ने अपने आपको अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों के ज्यादा पूछने पर शख्स ने बताया कि उसके रिश्तेदार को ओमिक्रोन हो गया. जिसके भय से उसने एक ही दिन में कोरोना की दस 10 डोज ले ली. ताकि उसके आस-पास भी ओमिक्रोन न आने पाए. दस वैक्सीन लगवाने के पीछे शख्स ने एक कारण और बताया कि उनके यहां कोरोना डोज लेने वालों को पैसे दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें : Alert: UPI से करते हैं पेमेंट तो हो जाएं सावधान, कंगाल होने में नहीं लगेगी देर
खबरों के मुताबिक न्यूजीलैंड निवासी हैरिश ने एक ही दिन में कोरोना की 10 डोज ले ली. हैरिश ने बताया कि उसके रिश्तेदार किसी अन्य देश में रहते हैं. उनका पूरा परिवार कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन पॅाजेटीव आया है. जिसके चलते वह इतना डर गया कि एक ही दिन में अलग-अलग सेंटर पर जाकर 10 कोरोना वैक्सीन की डोज लगवा ली. हैरीश ने बताया कि यदि उसकी तबियत न बिगड़ती तो वह किसी से भी यह बात शेयर नहीं करता. हालाकि बताया जा रहा है कि अब हैरिश की तबियत बिल्कुल ठीक है. उसने बताया कि वह तीन दिनों से अस्पताल में चिकित्सकों की देख-रेख में है. अब उसकी तबियत में सुधार है.
वैसे विभाग इस बात से अनभिज्ञ है कि यदि कोई व्यक्ति एक से अधिक डोज़ ले लेता है तो इसका मानव शरीर में क्या प्रतिकुल प्रभाव पड़ता है. खैर, हमारे भारत में तो टीकाकरण कार्यक्रम को आधारकार्ड से जोड़ा गया है और ऑनलाइन पंजीकरण और वैरीफिकेशन के बाद ही किसी व्यक्ति को टीका लगाया जाता है. जिसके चलते इस तरह की परेशानी आना संभव नहीं है. इसे प्रशासनिक चूक से भी जोड़कर देखा जा रहा है.
HIGHLIGHTS
- 10 डोज लेने के बाद शख्स को होना पड़ा अस्पताल में भर्ती
- शख्स ने बताया 10 डोज लेने का पूरा सच
- अब शख्स के खिलाफ हेल्थ डिपार्टमेंट ने रिपोर्ट भी दर्ज कराई है
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us