दुनिया के सबसे खूबसूरत शहर न्यूयॉर्क की बारिश ने खोल दी पोल, सामने आया ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की दुर्दशा को उजागर करता है. भारी बारिश के कारण शहर पानी से भर गया है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की दुर्दशा को उजागर करता है. भारी बारिश के कारण शहर पानी से भर गया है।

author-image
Ravi Prashant
New Update
new york city flood

वायरल वीडियो Photograph: (FOX)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि अमेरिका का सबसे फास्टेस्ट शहर न्यूयॉर्क एकदम ठप हो गया है. दरअसल, तेज बारिश और फ्लैश फ्लड ने न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी को अस्त-व्यस्त कर दिया है. हालात ऐसे बिगड़े कि प्रशासन को आपात स्थिति घोषित करनी पड़ गई है. शहर की सड़कों ने नदियों का रूप ले लिया, मेट्रो स्टेशन पानी से भर गए और ट्रैफिक पूरी तरह ठप पड़ गया. पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद हो गया और लोग जहां थे, वहीं फंस गए थे. 

Advertisment

सबवे बना स्विमिंग पूल

Fox News द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग न्यूयॉर्क के सबवे स्टेशन में ग्रिल पकड़कर पानी में से रास्ता बनाते हुए अपने घरों की ओर बढ़ रहे हैं. पानी का बहाव इतना तेज था कि कई लोगों को दीवार पकड़कर खुद को संभालते देखा गया. 

इंटरनेट पर फूटा ग़ुस्सा

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही न्यूयॉर्क की व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. यूजर्स ने कहा, “क्या ये वही न्यूयॉर्क है जो दुनिया की आर्थिक राजधानी कहलाता है?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “अगर न्यूयॉर्क का ये हाल है, तो बाकी शहरों की क्या उम्मीद की जाए.” एक  यूजर ने लिखा, ट्रंप को दुनिया में सिर्फ रायता फैलाना है और अपने देश में क्या हो रहा है, ये नहीं देखना है. बता दें कि एक तरफ़ ये घटना प्राकृतिक आपदा है, तो दूसरी तरफ ये अमेरिका के बड़े शहरों की तैयारियों पर भी सवाल खड़े करती है. क्या अमेरिका अपनी बुनियादी सुविधाओं को लेकर लापरवाह हो गया है?

ये भी पढ़ें- भारत पर टैरिफ लगाकर अमेरिका ने कर दी है बड़ी भूल, येल यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट में दावा

ये भी पढ़ें- "भारत ने रूस तेल खरीदना कर दिया बंद", ट्रंप के बयान पर विदेश मंत्रालय ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

USA Rain flood newyork
      
Advertisment