Netherlands: एम्स्टर्डम में चाकू से हमला, पांच लोग घायल, एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा

Netherlands: नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में चाकू से हमले की घटना के दौरान पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि घटना के मकसद के बारे में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. 

Netherlands: नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में चाकू से हमले की घटना के दौरान पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि घटना के मकसद के बारे में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
stabbing

stabbing(social media)

नीदरलैंड के एम्स्टर्डम में गुरुवार को चाकू से हमला किए जाने के दौरान पांच लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि उसने सेंट्रल डैम स्क्वायर के करीब चाकू से हमला किए जाने वाले क्षेत्र को घेर लिया गया है. पुलिस ने एक बयान में कहा कि फिलहाल हमें चाकू से हमला किए जाने की घटना की वजह और मकसद के बारे में जानकारी नहीं मिली है. यह हमारी जांच का हिस्सा है. घायलों की स्थिति को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाई है. 

Advertisment

हमले के बाद इलाके में दहशत

हमले के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हमले के दौरान एक भयानक चीख सुनाई दी. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई. एक दुकान कर्मचारी ने बताया कि अचानक कई सारे लोग चिल्लाने लगे और अफरा तफरी मच गई. पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा को बढ़ाया है. लोगों से अपील की गई है कि अगर उनके पास घटना का किसी तरह का वीडियो या तस्वीरें हैं तो उसे जांच टीम से साझा किया जाए. 

हेलीकॉप्टर तैनात किया गया

हमले के बाद मौके पर भारी पुलिस बल, एंबुलेंस और एक ट्रॉमा हेलीकॉप्टर तैनात किया गया है. घायलों की स्थिति को लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. संदिग्ध से पूछताछ जारी है. इस हमले  ने एम्सटर्डम में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है.

ये भी पढ़ें: Egypt Submarine : मिस्र के लाल सागर में बड़ा हादसा, टूरिस्ट सबमरीन डूबने से 6 की मौत और कई घायल

ये भी पढ़ें: Milk Rate Hike : अब दूध पीना हुआ महंगा, इस राज्य में 4 रुपए किलो तक बढ़ गए दाम

ये भी पढ़ें: Kathua Encounter : कठुआ में जारी है आतंकियों की मुठभेड़, दो जवान शहीद, 5 घायल

Netherlands Amsterdam
      
Advertisment