/newsnation/media/media_files/2025/03/27/rOuwLBlxjPxjAPAUyTqU.jpg)
Milk Rate Hike in Karnataka Photograph: (Social Media)
Milk Rate Hike in Karnataka : कर्नाटक में बस और मेट्रो के किराए में हुई वृद्धि के बाद अब राज्य सरकार ने दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. क्योंकि दूध एक आम आदमी से जुड़ा विषय है, इसलिए दूध के दामों में वृद्धि को लोगों के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कर्नाटक सरकार ने नंदिनी दूध के भाव में 8 से 9 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है. नई कीमत के अनुसार नंदिनी के हर टाइप के पैकेट के दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : इस राज्य में किसानों को 6 हजार रुपए की जगह मिलेंगे 9 हजार रुपए, तुरंत करें चेक
कैबिनेट में लिया गया फैसला
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साउथ इंडिया के सबसे बड़े राज्यों में से एक कर्नाटक की प्रदेश सरकार ने अचानक दूध के रेट बढ़ाकर आम लोगों को झटका दे दिया है. राज्य में दूध के दाम ऐसे समय बढ़ाए गए हैं, जब यहां उगादी का त्योहार मनाया जा रहा है. सीएम सिद्धारमैया की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट में यह फैसला लिया गया है. कैबिनेट ने नंदिनी दूध के दाम में 4 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि को मंजूरी दे दी. दूध की बढ़ी हुई कीमत शुक्रवार से लागू होंगी. इस क्रम में नंदिनी दूध का सबसे सस्ते एक लीटर के पैकेट के दाम 48 रुपए हो गए हैं. जबकि सबसे महंगा पैकेट अब 60 रुपए में मिलेगा. राज्य में ऐसा पहली बार है जब नंदिनी दूध की कीमत 60 रुपए प्रति लीटर तक पहुंची है.
यह खबर भी पढ़ें-Mahila Samridhi Yojana : महिला समृद्धि योजना के रजिस्ट्रेशन में पड़ेगी इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, ये रहा अपडेट
ये रहे नए रेट
रिपोर्ट के अनुसार नंदिनी दूध के नीले पैकेट की कीमत 44 रुपए से बढ़कर 48 रुपए प्रति लीटर हो गई है. जबकि नारंगी वाले पैकेट की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर 58 रुपए हो गई है. इसके अलावा समृद्धि दूध का जो पैकेट 56 रुपए का था वो अब 60 रुपए प्रति लीटर हो गया है. ग्रीन स्पेशल की बात करें तो इसके दाम 54 से बढ़कर 58 रुपए हो गए हैं और नॉर्मल ग्रीन दूध का पैकेट 52 रुपए से 56 रुपए प्रति लीटर हो गया है.