Nepal Protest: पहले दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, फिर भीड़ ने वित्त मंत्री पर बरसाए लात-घूसे, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नेपाल के वित्त मंत्री को भीड़ ने निशाना बनाया और बुरी तरह पीटा.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि नेपाल के वित्त मंत्री को भीड़ ने निशाना बनाया और बुरी तरह पीटा.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Nepal Prostate Finance Minister Bishnu Paudel

नेपाल प्रोटेस्ट वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल वायरल वीडियो Photograph: (X)

नेपाल में सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ भड़के प्रदर्शनों ने हालात को पूरी तरह बिगाड़ दिया है. अब इन प्रदर्शनों की आग सीधे नेताओं के घरों और सुरक्षा घेरे तक पहुंच गई है. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में भीड़ द्वारा एक शख्स को पीटते, घसीटते और लात-घूंसों से मारते हुए देखा गया. कई रिपोर्ट्स का दावा है कि यह शख्स नेपाल के वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल थे. बाद में स्थानीय लोगों ने उन्हें भीड़ से बचाया. इसी दौरान प्रदर्शनकारियों ने बिष्णु पौडेल के बोहराटपुर स्थित घर में भी तोड़फोड़ की. हालांकि, न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

पीएम ओली और गृह मंत्री का इस्तीफ़ा

लगातार हिंसा और जनता के गुस्से को देखते हुए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज यानी 9 सितंबर को इस्तीफा दे दिया. अपने त्यागपत्र में उन्होंने लिखा कि नेपाल इस समय असाधारण हालात से गुजर रहा है और ऐसे में संवैधानिक व राजनीतिक समाधान का रास्ता निकालने के लिए वे पद छोड़ रहे हैं. इससे एक दिन पहले ही गृह मंत्री रमेश लेखक ने भी इस्तीफा दिया था. 

संसद और नेताओं के घरों पर हमला

9 सितंबर को प्रदर्शनकारियों ने संसद भवन परिसर में घुसकर प्रदर्शन किया. इसके अलावा प्रधानमंत्री ओली का निजी घर को आग के हवाले कर दिया गया. पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल, संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरूंग और पूर्व गृह मंत्री रमेश लेखक के घरों पर भी हमला हुआ. यहां तक कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति पौडेल के निजी निवास पर भी हमला किया. 

युवाओं का नेतृत्व और नाराज़गी

इस आंदोलन की अगुवाई छात्रों और जेनरेशन-ज़ी के युवाओं ने की है. हालांकि नेपाल सरकार ने देर रात सोशल मीडिया पर लगा बैन वापस ले लिया, लेकिन गुस्साए लोग सड़कों पर बने रहे. उनका कहना है कि अब यह लड़ाई सिर्फ सोशल मीडिया बैन तक सीमित नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ भी है. प्रदर्शनकारी यह भी मांग कर रहे हैं कि हिंसा में मारे गए 19 लोगों की जिम्मेदारी तय की जाए और दोषियों को सजा मिले.

सोशल मीडिया से भ्रष्टाचार की पोलखोल

आंदोलन चला रहे युवाओं ने Reddit और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर मंत्रियों और नेताओं के बच्चों की आलीशान जीवनशैली की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं. उनका आरोप है कि यह ऐशो-आराम भ्रष्टाचार के पैसों से चल रहा है. नेपाल में भड़के इस अभूतपूर्व आंदोलन ने देश की राजनीति को गहरे संकट में डाल दिया है और अब नए नेतृत्व की मांग जो पकड़ रही है. 

ये भी पढ़ें- PM ओली के इस्तीफे के बाद चर्चा में हैं बालेंद्र शाह, बन सकते हैं अंतरिम पीएम?

Nepal news Nepal News in hindi nepal protest Finance Minister Bishnu Paudel Finance Minister Bishnu Paudel viral video
Advertisment