/newsnation/media/media_files/2025/11/28/nepal-2025-11-28-10-59-23.jpg)
Nepal News: नेपाल के केंद्रीय बैंक ने गुरुवार (27 नवंबर) को से 100 रुपये के नए नोट चलन में ला दिए हैं. इस नए नोट पर दिखाए गए नक्शे में कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा को नेपाल का हिस्सा बताया गया है. ये तीनों इलाके लंबे समय से भारत और नेपाल के बीच विवाद का कारण रहे हैं. बता दें कि नेपाल ने लगभग पांच साल पहले अपना राजनीतिक मानचित्र बदलकर इन इलाकों को शामिल किया था, लेकिन पहली बार बैंक नोट पर यह बदलाव दिखाई दिया है.
नेपाल राष्ट्र बैंक (NRB) के प्रवक्ता गुरु प्रसाद पौडेल ने बताया कि सरकार के फैसले के अनुसार नक्शे को अपडेट किया गया है. उन्होंने कहा कि चीन की ‘चाइना बैंकनोट प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉरपोरेशन’ द्वारा 100 रुपये के 300 मिलियन नोट भेजे गए, जिनको तुरंत चलन में ला दिया गया.
Nepal's central bank on Thursday issued new Rs 100 denomination bank notes that have a revised map of the country, including the controversial Kalapani, Lipulekh and Limpiyadhura territories, termed as "artificial enlargement" by India.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) November 27, 2025
The new note from the Nepal Rastra Bank… pic.twitter.com/Sc9D4FACQN
विवाद कैसे शुरू हुआ?
साल 2020 में भारत ने नया मानचित्र जारी किया था जिसमें इन क्षेत्रों को भारत का हिस्सा दिखाया गया. इसके जवाब में नेपाल की तत्कालीन सरकार ने अपनी संसद में नया राजनीतिक नक्शा पास कर दिया, जिसमें लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को नेपाल का भूभाग बताया गया. इसके बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ गया.
भारत का कहना है कि नेपाल का दावा ऐतिहासिक तथ्यों और प्रशासनिक सच्चाई से मेल नहीं खाता. वहीं नेपाल का दावा है कि महाकाली नदी के उद्गम क्षेत्र के आधार पर ये इलाके उसके हैं. दोनों देशों के बीच 1,850 किलोमीटर लंबी सीमा है, जो 1816 की सुगौली संधि पर आधारित है. विवाद इसलिए पैदा होता है क्योंकि महाकाली नदी की मुख्य धारा को लेकर दोनों की व्याख्या अलग-अलग है.
कैसा दिखता है नया नोट?
नए नोट के सामने वाले हिस्से में बाईं ओर माउंट एवरेस्ट की तस्वीर है और दाईं ओर नेपाल के राष्ट्रीय फूल का वॉटरमार्क. बीच में हल्के हरे रंग में नेपाल का नया नक्शा बनाया गया है, जिसके पास अशोक स्तंभ और लुंबिनी का उल्लेख है. पीछे की तरफ एक सींग वाला गैंडा छपा है.
आपको बता दें कि नेपाल 5, 10, 20, 50, 100, 500 और 1,000 रुपये के नोट जारी करता है, लेकिन नक्शा केवल 100 रुपये के नोट पर छपता है. अभी केवल इसी नोट को अपडेट किया गया है. इस कदम को दोनों देशों के बीच एक और तनावपूर्ण मोड़ माना जा रहा है.
(IANS के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें- Hong Kong Fire: हांगकांग अग्निकांड में अबतक 94 की मौत, 280 लोग अब भी लापता, सरकार ने की राहत पैकेज की घोषणा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us