/newsnation/media/media_files/2025/11/26/hong-kong-fire-in-buildings-2025-11-26-19-05-03.jpg)
Hong kong fire in buildings
Hong Kong Fire: हांगकांग में सात आवासीय इमारतों में लगी भीषण आग ने बड़ी तबाही मचा दी है. इस हादसे में अब तक 94 लोगों की मौत हो चुकी है और 270 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं. लगभग 76 लोग घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर है. मृतकों में एक अग्निशमनकर्मी भी शामिल है. आग लगने के बाद कई लोग अब भी इमारतों में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए बचाव दल लगातार प्रयास कर रहे हैं.
यह आग शहर की पिछले 70 वर्षों की सबसे बड़ी आपदा मानी जा रही है. हादसा 26 नवंबर को हुआ, और दूसरे दिन गुरुवार (27 नवंबर) को भी दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे. सात इमारतों में से चार ब्लॉक में आग पर नियंत्रण किया जा चुका है, लेकिन बाकी 31-मंजिला इमारतों की ऊपरी मंजिलों पर आग अभी भी धधक रही है.
तीन लोग गिरफ्तार
पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या के शक में इमारतों के नवीनीकरण का काम देख रही कंपनी के दो निदेशकों और एक कंसल्टेंट को गिरफ्तार किया है. शुरुआती जांच के अनुसार, स्टायरोफोम जैसी अत्यधिक ज्वलनशील सामग्री हर मंजिल की लिफ्ट की खिड़कियों पर लगी मिली, जिसके कारण आग बहुत तेजी से फैली. इसके अलावा इमारतों के बाहर लगी सुरक्षा जालियां भी मानकों के अनुरूप नहीं थीं.
पुलिस का कहना है कि मचान और फोम सामग्री ने आग को और भयानक बना दिया और आग गलियारों से होते हुए फ्लैटों में फैल गई. इसी वजह से बड़ी संख्या में लोग फंस गए और जान गंवा बैठे.
सरकार का राहत पैकेज
हांगकांग सरकार ने आग पीड़ितों के लिए 30 करोड़ हांगकांग डॉलर (लगभग 4.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर) की सहायता राशि की घोषणा की है. सैकड़ों प्रभावित परिवारों को अस्थायी आश्रयों में भेजा गया है. अधिकारियों ने सभी सरकारी आवासीय परिसरों की सुरक्षा जांच के आदेश दिए हैं.
यह आवासीय परिसर ताई पो जिले में स्थित वांग फुक कोर्ट है, जिसमें आठ ऊंची इमारतें और लगभग 4,600 निवासी रहते हैं. इनमें से सात इमारतें आग में पूरी तरह खाक हो गईं. बचाव कार्य अभी भी जारी है और सरकार ने कहा है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें-शी चिनफिंग ने हांगकांग अग्निकांड पर संवेदना व्यक्त करते हुए न्यूनतम नुकसान की मांग की
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us