/newsnation/media/media_files/2025/09/10/nepal-protest-2025-09-10-14-15-29.jpg)
नेपाल के होटल में फंसी युवती ने बताई आपबीती Photograph: (Social Media)
Nepal Crisis: नेपाल में युवाओं का हिंसक प्रदर्शन जारी है. राजधानी काठमांडू समेत देश के अन्य हिस्सों से तमाम वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिसमें Gen-Z के विरोध प्रदर्शनों के दौरान की गई हिंसा का नजारा देखने को मिल रहा है. ऐसा ही एक वीडियो नेपाल के पोखरा से सामने आया है. जहां एक भारतीय युवती होटल में फंस गई. युवती ने भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगाई है.
दरअसल, जब युवती होटल में थी तभी प्रदर्शनकारियों ने होटल पर धावा बोल दिया और होटल को आग के हवाले कर दिया. युवती ने वीडियो में बताया कि जब वह होटल के स्पा में थी तभी भीड़ होटल में पहुंच गईं. उनके हाथ में लाठी डंडे थे. वह किसी तरह से वहां से अपनी जान बचाकर भागी लेकिन प्रदर्शनकारियों ने उसे भी दौड़ाना शुरू कर दिया. सोशल मीडिया में सामने आए वीडियो में युवती केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगाती नजर आ रही है.
प्रदर्शनकारियों ने होटल में लगाई आग
युवती ने दावा किया कि प्रदर्शनकारियों ने उस होटल में आग लगा दी, जहां वह ठहरी हुई थी. उस वक्त वह एक स्पा में थी. उसके बाद भीड़ लाठी-डंडे लेकर उसके पीछे दौड़ने लगी. युवती को अपना जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा. वीडियो में युवती कहती हैं कि, "मेरा नाम उपासना गिल है और मैं यह वीडियो प्रफुल्ल गर्ग को भेज रही हूं. मैं भारतीय दूतावास से अपील करती हूं कि कृपया हमारी मदद करें. जो भी हमारी मदद कर सकते हैं, कृपया मदद करें."
Volleyball league host stranded in Nepal, urgently requesting the Indian Embassy for rescue. 🇮🇳🙏 #Nepal#Rescue
— Krispy (@krrispii) September 9, 2025
@praffulgarg97@MEAIndia@DrSJaishankar@narendramodi@mygovindiapic.twitter.com/rIXrUNvoNN
'लाठियां लेकर मेरे पीछे दौड़े लोग'
युवती ने वीडियो में बताया कि, "मैं यहां नेपाल के पोखरा में फंसी हुई हूं. मैं यहां एक वॉलीबॉल लीग की मेजबानी करने आई थी और जिस होटल में ठहरी थी, वह जलकर खाक हो गया है. मेरा पूरा सामान मेरे कमरे में था और पूरे होटल में आग लग गई. मैं स्पा में थी और लोग बड़ी-बड़ी लाठियां लेकर मेरे पीछे दौड़ रहे थे, मैं बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर भाग पाई हूं." उपासना गिल ने वीडियो में ये भी कहा कि, प्रदर्शनकारियों ने पर्यटकों को भी नहीं बख्शा. यहां हालात बहुत खराब हैं हर जगह सड़कों पर आग लगाई जा रही है. उन्हें इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि कोई पर्यटक है या कोई यहां काम से आया है. वे बिना सोचे-समझे हर जगह आग लगा रहे हैं
ये भी पढ़ें: Nepal Crisis: नेपाल में बढ़ा और तनाव, नवलपरासी जेल से 500 कैदी भागे, हाई अलर्ट पर सेना-पुलिस
ये भी पढ़ें: Jharkhand: दिल्ली पुलिस ने झारखंड ATS और रांची पुलिस के साथ दो आंतकियों को पकड़ा, ISIS से जुड़े होने की आशंका