नेपाल में टला बड़ा विमान हादसा: रनवे से फिसलकर घास में घुसा बुद्ध एयर का प्लेन, बाल-बाल बचे 55 लोग

नेपाल के झापा जिले के भद्रपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम बुद्ध एयर का एक यात्री विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया. विमान घास के मैदान में जाकर रुका. विमान में सवार सभी 51 यात्री और 4 क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं.

नेपाल के झापा जिले के भद्रपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार शाम बुद्ध एयर का एक यात्री विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसल गया. विमान घास के मैदान में जाकर रुका. विमान में सवार सभी 51 यात्री और 4 क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Buddha Air plane skids

बुद्ध एयर का विमान Photograph: (X)

नेपाल के झापा स्थित भद्रपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात एक बड़ा विमान हादसा टल गया. काठमांडू से उड़ान भरने वाला बुद्ध एयर का विमान (फ्लाइट 901) लैंडिंग के दौरान संतुलन खोकर रनवे से फिसल गया और पास के घास वाले इलाके में जा घुसा. विमान की कमान कैप्टन शैलेश लिंबू के हाथ में थी. राहत की बात यह है कि विमान में सवार सभी 51 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं

Advertisment

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुद्ध एयर की फ्लाइट नंबर 901 ने Kathmandu से स्थानीय समयानुसार रात 8:23 बजे उड़ान भरी थी. यह विमान रात करीब 9:08 बजे भद्रपुर एयरपोर्ट पर उतरा. 

यात्रियों में मचा हड़कंप

जैसे ही विमान रनवे से बाहर निकला, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, पायलट की सतर्कता और त्वरित फैसलों की वजह से विमान को सुरक्षित तरीके से रोक लिया गया. विमान में सवार 51 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर्स में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई.

प्रशासन ने क्या कहा? 

झापा के मुख्य जिला अधिकारी शिवराम गेलाल ने बताया कि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है. स्थानीय प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की.

तकनीकी जांच शुरू

एयरलाइन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि विमान की तकनीकी जांच के लिए काठमांडू से विशेषज्ञों की एक टीम भद्रपुर भेजी गई है. जानकारी के मुताबिक, यह विमान उस सेक्टर की आखिरी उड़ान पर था और इसे रात में भद्रपुर एयरपोर्ट पर ही रुकना था. अगली सुबह इसे पहली उड़ान के साथ काठमांडू लौटना था.

ये भी पढ़ें- Akasa Air की फ्लाइट में गंदगी को लेकर भड़की महिला पैसेंजर, लगाए कई गंभीर आरोप

nepal
Advertisment