/newsnation/media/media_files/2026/01/02/buddha-air-plane-skids-2026-01-02-23-44-13.jpg)
बुद्ध एयर का विमान Photograph: (X)
नेपाल के झापा स्थित भद्रपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात एक बड़ा विमान हादसा टल गया. काठमांडू से उड़ान भरने वाला बुद्ध एयर का विमान (फ्लाइट 901) लैंडिंग के दौरान संतुलन खोकर रनवे से फिसल गया और पास के घास वाले इलाके में जा घुसा. विमान की कमान कैप्टन शैलेश लिंबू के हाथ में थी. राहत की बात यह है कि विमान में सवार सभी 51 यात्री और चालक दल के 4 सदस्य पूरी तरह सुरक्षित हैं
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुद्ध एयर की फ्लाइट नंबर 901 ने Kathmandu से स्थानीय समयानुसार रात 8:23 बजे उड़ान भरी थी. यह विमान रात करीब 9:08 बजे भद्रपुर एयरपोर्ट पर उतरा.
यात्रियों में मचा हड़कंप
जैसे ही विमान रनवे से बाहर निकला, यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, पायलट की सतर्कता और त्वरित फैसलों की वजह से विमान को सुरक्षित तरीके से रोक लिया गया. विमान में सवार 51 यात्रियों और 4 क्रू मेंबर्स में से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई.
प्रशासन ने क्या कहा?
झापा के मुख्य जिला अधिकारी शिवराम गेलाल ने बताया कि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है. स्थानीय प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की.
तकनीकी जांच शुरू
एयरलाइन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि विमान की तकनीकी जांच के लिए काठमांडू से विशेषज्ञों की एक टीम भद्रपुर भेजी गई है. जानकारी के मुताबिक, यह विमान उस सेक्टर की आखिरी उड़ान पर था और इसे रात में भद्रपुर एयरपोर्ट पर ही रुकना था. अगली सुबह इसे पहली उड़ान के साथ काठमांडू लौटना था.
🇳🇵⚡ Jhapa, Nepal: Buddha Air confirmed that its ATR aircraft operating from Kathmandu veered off the runway while landing at Bhadrapur Airport in Nepal.
— Osint World (@OsiOsint1) January 2, 2026
⚠️ All 51 passengers and 4 crew members are safe. The aircraft reportedly stopped about 300 meters east of the runway. pic.twitter.com/ZKxJqrAF9h
ये भी पढ़ें- Akasa Air की फ्लाइट में गंदगी को लेकर भड़की महिला पैसेंजर, लगाए कई गंभीर आरोप
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us