Akasa Air की फ्लाइट में गंदगी को लेकर भड़की महिला पैसेंजर, लगाए कई गंभीर आरोप

Akasa Air की एक फ्लाइट में खराब स्वच्छता को लेकर महिला यात्री ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का दावा है कि उड़ान के बाद उसे फंगल इंफेक्शन हो गया. एयरलाइन ने खेद जताते हुए मामले की समीक्षा शुरू करने की बात कही है.

Akasa Air की एक फ्लाइट में खराब स्वच्छता को लेकर महिला यात्री ने गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का दावा है कि उड़ान के बाद उसे फंगल इंफेक्शन हो गया. एयरलाइन ने खेद जताते हुए मामले की समीक्षा शुरू करने की बात कही है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Akasa Air

अकासा एयरलाइंस Photograph: (X)

Akasa Air की एक घरेलू उड़ान में कथित खराब स्वच्छता को लेकर सोशल मीडिया पर गंभीर आरोप सामने आए हैं. महिला यात्री जहांनवी त्रिपाठी ने दावा किया है कि विमान के अंदर सीट्स और केबिन की स्थिति अस्वच्छ थी, जिसके कारण उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ा. यह मामला अब ऑनलाइन चर्चा का विषय बन गया है और एयरलाइन ने इसकी जांच शुरू करने की बात कही है.

Advertisment

क्या क्या लगाए आरोप?

जहांनवी त्रिपाठी के अनुसार वह 26 दिसंबर को अपने दोस्तों के साथ बेंगलुरु से अहमदाबाद जा रही थीं. यह फ्लाइट रात 10.25 बजे रवाना होने वाली थी और उन्होंने एक सामान्य और आरामदायक यात्रा की उम्मीद की थी. हालांकि, उनका कहना है कि विमान में बैठते ही उन्हें सीट्स की स्थिति असहज और अस्वच्छ लगी. यात्रा के दौरान उन्हें लगातार असुविधा महसूस हुई, जिससे पूरा सफर तनावपूर्ण बन गया.

स्वास्थ्य समस्या का दावा

महिला ने अपने LinkedIn पोस्ट में कहा कि फ्लाइट के कुछ समय बाद उनके पैरों में गंभीर फंगल इंफेक्शन विकसित हो गया, जो धीरे-धीरे बढ़ता गया. उन्होंने दावा किया कि इस समस्या के कारण उन्हें ठीक से चलने, सोने और रोजमर्रा के काम करने में परेशानी हो रही है. वर्तमान में वह चिकित्सकीय इलाज करा रही हैं और इस अनुभव को उन्होंने शारीरिक और मानसिक रूप से थकाने वाला बताया.

दोस्तों को भी हुई परेशानी

त्रिपाठी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ यात्रा कर रहे दोस्तों को भी इसी तरह की असुविधा हुई. उन्होंने इसे केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामूहिक नकारात्मक अनुभव बताया. उनका कहना है कि यह समस्या विमान के भीतर सफाई और सैनिटेशन मानकों से जुड़ी हो सकती है.

एयरलाइन से जांच की मांग

महिला ने एयरलाइन से इस पूरे मामले की जांच करने, स्पष्ट जवाब देने और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने की अपील की है. उन्होंने विमान की सीट्स, केबिन की सफाई और समग्र स्वच्छता पर सवाल उठाए हैं.

Akasa Air की प्रतिक्रिया क्या रही? 

इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए Akasa Air ने खेद जताया है. एयरलाइन ने कहा कि यह अनुभव उनके मानकों के अनुरूप नहीं है. बयान में कहा गया कि वे उच्च स्तर की स्वच्छता और यात्रियों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं और शिकायत को तत्काल समीक्षा के लिए संबंधित टीम के साथ साझा किया गया है. एयरलाइन ने यह भी कहा कि वे यात्री से जल्द संपर्क करेंगे.

ऑनलाइन बहस और विशेषज्ञों की राय

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर विमान केबिन की स्वच्छता को लेकर बहस शुरू हो गई है. कुछ लोग विमान के अंदर सफाई मानकों की गहन जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स ने यह सवाल उठाया है कि क्या फ्लाइट के दौरान फंगल इंफेक्शन होना संभव है, यह तर्क देते हुए कि विमान में HEPA फिल्ट्रेशन सिस्टम और सूखी हवा होती है, जो आमतौर पर फंगल ग्रोथ के अनुकूल नहीं मानी जाती. फिलहाल यह मामला समीक्षा के अधीन है और जांच के नतीजों पर सभी की नजर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक कोविड घोटाला: जस्टिस डी’कुन्हा आयोग ने अंतिम रिपोर्ट सौंपी, सार्वजनिक करने की सिफारिश

Viral News
Advertisment