/newsnation/media/media_files/2026/01/21/sunita-williams-2026-01-21-08-18-04.jpg)
नासा से रिटायर हुईं अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स Photograph: (X@iitdelhi)
Sunita Williams: नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स रिटायर हो गई हैं. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA ने मंगलवार को उनके रिटायरमेंट की पुष्टि की. जिसमें कहा गया कि 31 दिसंबर 2025 को उनका शानदार कार्यकाल पूरा हो गया. उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. जिसमें अंतरिक्ष में सबसे लंबा समय बिताने का रिकॉर्ड भी शामिल है. वह अंतरिक्ष में 608 से ज्यादा दिनों तक रहीं.
पिछले साल ही वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 9 महीने तक फंसे रहने के बाद धरती पर लौटी थीं. हालांकि इस दौरान उन्होंने अपने साहस की मिसाल पेश की और जरा सी भी नहीं घबराईं. बता दें कि 60 वर्षीय सुनीता विलियम्स पहले नौसेना में कैप्टन थीं. उन्होंने बोइंग के स्टारलाइनर प्रोजेक्ट में आई तकनीकी दिक्कतों का बहादुरी से सामना किया और नौ महीने अंतरिक्ष में फंसे रहने के बाद भी सही सलामत पृथ्वी पर वापस आ गईं.
अंतरिक्ष में फंस गईं थी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स
बता दें कि भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 2024 में अंतरिक्ष में फंस गई थीं, जिसके चलते उन्होंने स्पेस में 9 महीने बिताने पड़े. दरअसल, अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बैरी बुच विलमोर जून 2024 में सिर्फ 8 दिनों के लिए अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गए थे. इस दौरान उन्हें बोइंग कंपनी के नए स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की जांच करनी थी, लेकिन उनके अंतरिक्ष यान में तकनीकी खामी आने के वजह से वे आईएसएस पर ही फंस गए. स्टारलाइनर से हीलियम गैस का रिसाव होने के चलते उनके धरती पर वापसी को कई बार टालना पड़ा और उनका आठ दिन का मिशन 9 महीने से ज्यादा लंबे समय तक चलता रहा. इस तरह से वे 9 महीने तक ISS पर फंसी रहीं. पिछले साल 20 मार्च को वह आईएसएस से धरती पर वापस लौटकर आईं.
सुनीता विलियम्स के नाम कौन से रिकॉर्ड हैं दर्ज?
अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. वह अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ 27 साल तक काम करती रहीं. इस दौरान उन्होंने कुल 608 दिन अंतरिक्ष में बिताए. जो उनकी कड़ी मेहनत और कभी हार न मानने के जज्बे को दिखाता है. उनके नाम किसी महिला अंतरिक्ष यात्री के सबसे अधिक पार अंतरिक्ष में चलने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने कुल 9 बार स्पेसवॉक किया. इसके साथ ही उन्होंने अंतरिक्ष यान से बाहर कुल 62 घंटे बिताए हैं.
Ms. Sunita L. Williams, #NASA astronaut (ret.) & U.S. Navy captain (ret.), delivered a talk titled "The Making of an #Astronaut: Sunita Williams' Story" at #IITDelhi on January 20, 2026. A large number of students, faculty, and staff members attended the talk.
— IIT Delhi (@iitdelhi) January 20, 2026
During a fireside… pic.twitter.com/5b3KdhMpju
अंतरिक्ष में किस काम के लिए गईं थी सुनीता विलियम्स?
सुनीता विलियम्स ने स्पेस में रहने के दौरान अंतरिक्ष स्टेशन के खराब सोलर पैनल को ठीक किया. इसके साथ ही कई नए वैज्ञानिक प्रयोग किए. इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष स्टेशन की मशीनों को लगातार बेहतर बनाया. बता दें कि सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष यात्री बनने से पहले वे नौसेना में पायलट थी. उनके इसी अनुभव ने उन्हें अंतरिक्ष में आने वाली मुश्किलों और भारी दबाव के बीच भी शांत रहना सिखाया.
ये भी पढ़ें: सुनीता विलियम्स की वापसी में 9 माह का वक्त लगा, क्या नासा अतिरिक्त भुगतान करेगी?
भारत की यात्रा पर आई हैं सुनीता विलियम्स
बता दें कि सुनीता विलियम्स इनदिनों भारत की यात्रा पर हैं. मंगलवार को उन्होंने आईआईटी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में भारत की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की 90 वर्षीय मां से भी मुलाकात की. बता दें कि कल्पना चावला का जन्म भारत में हुआ था. फरवरी 2003 में धरती पर लौटते वक्त उनका अंतरिक्ष यान कोलंबिया हादसे का शिकार हो गया. जिसमें सवार उनसे सभी 7 साथ साथियों की जान चली गई.
ये भी पढ़ें: ISS: अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है, सवाल पर सुनीता विलियम्स ने दिया ये जवाब
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us