/newsnation/media/media_files/2025/11/30/elon-musk-2025-11-30-22-28-24.jpg)
एलन मस्क
एलन मस्क की संपत्ति अब 750 बिलियन डॉलर (₹67.18 लाख करोड़) हो चुकी है. ये पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल की जीडीपी से भी अधिक है. यह आंकड़ा छूने वाले वे दुनिया के पहले शख्स बन चुके हैं. उनकी संपत्ति में बढ़ोतरी की सूचना डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले से सामने आई है. मस्क का 56 बिलियन डॉलर का टेस्ला पे पैकेज अब 139 बिलियन डॉलर का हो गया.
मस्क की संपत्ति के खास स्रोत
टेस्ला में मस्क की 12 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. ये करीब 197 बिलियन डॉलर की है. वहीं स्पेसएक्स में 42 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. इसका मूल्य 800 बिलियन डॉलर है. वहीं एक्स AI में 53 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. इसका मूल्य 230 बिलियन डॉलर का है. न्यूरालिंक और द बोरिंग कंपनी में उसकी 2 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. ये मूल्य करीब 10 बिलियन डॉलर है. वहीं नकद, रियल एस्टेट और अन्य निवेश में 3 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. यह मूल्य करीब 15 बिलियन डॉलर है.
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 में दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में हुआ. उनके पिता एक इंजीनियर थे और माता एक मॉडल और डाइटीशियन थीं. मस्क ने अपनी स्कूली शिक्षा प्रिटोरिया बॉयज हाई स्कूल से पूरी की. इसके बाद कनाडा में क्वीन्स यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. उन्होंने बाद में पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय से भौतिकी और अर्थशास्त्र में डिग्री ली.
प्रारंभिक करियर
मस्क ने अपने करियर की शुरुआत एक सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में शुरू की थी. पहली कंपनी जिप 2 की स्थापना की. इसके बाद कॉम्पैक को 307 मिलियन डॉलर में खरीदा. मस्क ने एक्स.कॉम की स्थापना की.
टेस्ला और स्पेसएक्स
मस्क ने 2004 में टेस्ला मोटर्स की स्थापना की और 2008 में इसके सीईओ बन गए. उन्होंने 2002 में स्पेसएक्स की स्थापना की. इसका लक्ष्य अंतरिक्ष यात्रा को सस्ता और अधिक सुलभ बनाना था. टेस्ला और स्पेसएक्स दोनों ही कंपनियों ने मस्क को दुनिया के सबसे अमीर शख्स में से एक बना दिया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us