Operation Sindoor: भारत ने पाकिस्तान को जहां जख्म दिए, उस मुरीदके एयरबेस को लाल तिरपाल से क्यों ढका?

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के मुरीद एयरबेस की नई सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें ध्वस्त कमांड बिल्डिंग को तिरपाल से ढका दिखाया गया है.

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के मुरीद एयरबेस की नई सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें ध्वस्त कमांड बिल्डिंग को तिरपाल से ढका दिखाया गया है.

author-image
Yashodhan Sharma
एडिट
New Update
Murid airbase

Murid airbase

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ढांचे पर करारा प्रहार किया था. इस सैन्य कार्रवाई में न सिर्फ पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया, बल्कि पाकिस्तानी वायुसेना के बेहद अहम मुरीद एयरबेस को भी भारी नुकसान पहुंचा. अब इस एयरबेस से जुड़ी नई सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, जो पाकिस्तान के नुकसान की गवाही दे रही हैं.

Advertisment

सैटेलाइट इमेज में क्या दिखाई दिया

16 दिसंबर 2025 को ली गई सैटेलाइट इमेज में साफ देखा जा सकता है कि मुरीद एयरबेस की कमांड एंड कंट्रोल बिल्डिंग पूरी तरह बड़ी लाल तिरपाल से ढकी हुई है. यही वह इमारत थी, जहां से पाकिस्तान भारत के खिलाफ मानव रहित ड्रोन ऑपरेट करता था. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना के सटीक हमलों में इस इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया था और उसकी छत को गंभीर नुकसान पहुंचा था.

क्या कहती है रिपोर्ट

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सैटेलाइट इमेज कंपनी Vantor की ताजा तस्वीरों में यह भी दिख रहा है कि इमारत के एक हिस्से को हरे रंग की छोटी तिरपाल से ढका गया है. माना जा रहा है कि तिरपाल के भीतर मरम्मत और पुनर्निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. सैन्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की तिरपाल का इस्तेमाल आमतौर पर सैटेलाइट से संवेदनशील गतिविधियों को छिपाने के लिए किया जाता है.

क्यों ढकी गई पूरी बिल्डिंग

सैटेलाइट इमेजिंग विशेषज्ञ डेमियन साइमन के अनुसार, पूरी बिल्डिंग को ढकने का मतलब है कि अंदर भारी स्तर पर मरम्मत की जरूरत पड़ी है. इमारत के चारों ओर की गई घेराबंदी इस बात की ओर इशारा करती है कि नुकसान पहले के आकलन से कहीं ज्यादा गंभीर रहा होगा.

मुरीद एयरबेस कितना महत्वपूर्ण

पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में स्थित मुरीद एयरबेस पाकिस्तान के लिए रणनीतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण था. यहीं से भारत पर ड्रोन हमले की कोशिश की जा रही थी, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी ड्रोन को हवा में ही नष्ट कर दिया. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी एयरबेस पर हमले और तेज कर दिए.

हार के बाद पाकिस्तान का क्या है हाल

ऑपरेशन सिंदूर में करारी हार के बाद पाकिस्तान अब अपने उन एयरबेस की मरम्मत में जुटा है, जिन्हें भारतीय सेना ने निशाना बनाया था. मुशफ एयरबेस (सरगोधा) और रहीम यार खान एयरबेस के रनवे भी भारतीय हमलों में क्षतिग्रस्त हुए थे, जिनकी मरम्मत अब पूरी की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: 6 महीने बाद भी नूर खान एयरबेस की मरम्मत कर रहा पाकिस्तान, सैटेलाइट तस्वीरों में हुआ खुलासा

Operation Sindoor
Advertisment