Mount Everest: तिब्बत में माउंट एवरेस्ट पर आए बर्फीले तूफान में फंसे करीब 1000 पर्वतारोही, बचाव अभियान जारी

Mount Everest: तिब्बत में माउंट एवरेस्ट पर बर्फीला तूफान आने की वजह से एक हजार से ज्यादा पर्वतारोही फंस गए हैं. जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Mount Everest: तिब्बत में माउंट एवरेस्ट पर बर्फीला तूफान आने की वजह से एक हजार से ज्यादा पर्वतारोही फंस गए हैं. जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Mount Everest avlanche1

माउंट एवरेस्ट पर आया बर्फीला तूफान Photograph: (Social Media)

Mount Everest: अक्टूबर का महीना आते ही पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. इस बीच तिब्बत में माउंट एवरेस्ट पर बर्फीला तूफान आने की भी खबर आई है. बताया जा रहा है कि माउंट एवरेस्ट के सुदूर पूर्वी इलाके में भीषण बर्फीला तूफान आया है. जिसके चलते करीब 1,000 पर्वतारोही इलाके में फंस गए हैं. जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शूरू कर दिया गया है.

Advertisment

हालांकि अभी तक कितने पर्वतारोहियों को रेस्क्यू किया जा चुका है. इसके बारे में कोई सूचना नहीं आई है. बताया जा रहा है कि ये इलाका 4,900 मीटर की ऊंचाई पर है. जहां पर शिविरों में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. बर्फ हटाने के लिए स्थानीय लोगों की मदद ली जा रही है. साथ ही विभिन्न बचाव दल भी रेस्क्यू ऑपरेशन लगे हुए हैं. कुछ लोगों को रेस्क्यू करने की भी जानकारी सामने आई है.

शुक्रवार शाम से शुरू हुई भारी बर्फबारी

बताया जा रहा है कि माउंट एवरेस्ट पर शुक्रवार से ही मौसम खराब होने लगा था, शाम होते-होते भारी बर्फबारी शुरू हो गई. उसके बाद तिब्बत में माउंट एवरेस्ट की पूर्वी ढलानों पर बर्फबारी तेज हो गई. ये इलाका पर्वतारोहियों और पैदल चलने वाले यात्रियों में बेहद प्रसिद्ध है. दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 8,849 मीटर है. जिसे चीन में माउंट कोमोलांगमा कहा जाता है.

नेपाल में भारी बारिश के चलते आई बाढ़

वहीं तिब्बत के पड़ोसी देश नेपाल में भी बीते दिनों में मौसम की मार देखने को मिली है. यहां भारी बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन और बाढ़ आ  गई है. जिससे अब तक 52 लोगों की जान जा चुकी है. स्थानीय प्रशासन प्रभावित इलाकों में लोगों की मदद में लगा हुआ है. उधर चीन में टाइफून माउमो तूफान से हालात बेहद खराब हैं. ये तूफान इस साल प्रशांत क्षेत्र का 21वां तूफान बताया जा रहा है. जो रविवार को दक्षिण चीन के गुआंगडोंग प्रांत के जहानजियांग शहर के तट पर पहुंच गया. इसके बाद स्थानीय प्रशासन ने तीन लाख 47 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है. बताया जा रहा है कि माटमो की अधिकतम गति 151 किमी प्रति घंटा रही.

ये भी पढ़ें: Bihar Elections: आज शाम चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा चुनाव आयोग, बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान

ये भी पढ़ें: जयपुर के SMS अस्पताल में आग लगने की घटना पर सरकार सख्त, CM भजनलाल ने गठित की जांच समिति

Advertisment