कांगो की कोल्टन खदान में भीषण भूस्खलन, 200 से अधिक लोगों की मौत; कई अब भी लापता

कांगो के नॉर्थ किवू प्रांत की रुबाया कोल्टन खदान में भीषण भूस्खलन से 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई. कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से राहत-बचाव कार्य जारी है.

कांगो के नॉर्थ किवू प्रांत की रुबाया कोल्टन खदान में भीषण भूस्खलन से 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई. कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. प्रशासन की ओर से राहत-बचाव कार्य जारी है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Congo-mining-accident

Photograph: (AP)

पूर्वी अफ्रीका के देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) में एक दर्दनाक खदान हादसे ने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया है. नॉर्थ किवू प्रांत के रुबाया इलाके में स्थित कोल्टन खदान में भूस्खलन होने से अब तक 200 से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. आशंका है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कई लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बुधवार (28 जनवरी) को भारी बारिश के बाद हुआ. अचानक पहाड़ी मिट्टी खिसकने से कई छोटी खदानें ढह गईं. उस समय बड़ी संख्या में मजदूर खनन कर रहे थे. मृतकों में खदान मजदूरों के साथ बच्चे और पास के बाजार में काम करने वाली महिलाएं भी शामिल हैं. कई लोग कीचड़ और मलबे में दब गए, जिनके शव निकालने का काम कई दिनों तक चलता रहा.

Advertisment

घायलों का इलाज जारी

स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक लगभग 20 घायल लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें कई की हालत गंभीर है. घायलों को बेहतर इलाज के लिए गोमा शहर ले जाया जा रहा है, जो घटनास्थल से करीब 60 किलोमीटर दूर है. राहत और बचाव कार्य मुश्किल हालात में किया जा रहा है, क्योंकि इलाका दुर्गम है और सुरक्षा व्यवस्था भी कमजोर है.

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उद्योग पर पड़ेगा असर

रुबाया की खदानें कोल्टन के लिए जानी जाती हैं. कोल्टन से टैंटलम धातु बनती है, जिसका इस्तेमाल मोबाइल फोन, कंप्यूटर, एयरोस्पेस उपकरण और गैस टर्बाइन जैसी आधुनिक तकनीकों में होता है. बताया जाता है कि यह क्षेत्र दुनिया की करीब 15 प्रतिशत कोल्टन सप्लाई करता है. ऐसे में इस हादसे का असर वैश्विक इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग पर भी पड़ सकता है.

M23 विद्रोहियों के कब्जे में हैं खदानें

यह इलाका फिलहाल एम23 विद्रोही समूह के कब्जे में है. यहां ज्यादातर खनन हाथों से और बेहद खतरनाक हालात में किया जाता है. मजदूरों को बहुत कम मजदूरी मिलती है और सुरक्षा इंतजाम लगभग न के बराबर हैं. हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने छोटे पैमाने पर खनन अस्थायी रूप से रोक दिया है और आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ें- 'दुनिया के सामने पैसों की भीख मांगने पर हमें आती है शर्म', दूसरे देशों से कर्ज लेने पर बोले पाक PM शहबाज शरीफ

World News Democratic Republic of Congo
Advertisment