/newsnation/media/media_files/BVYrdW4fZbH663jlIZuH.jpg)
pm modi and donald trump (social media)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 फरवरी से अमेरिकी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से खास मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी यह दौरा काफी खास माना जा रहा है. इसकी वजह है कि हाल ही में अमेरिका ने हमारे 104 अवैध भारती प्रवासियों को भारत भेजा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस मुद्दे को पीएम मोदी जोरशोर से उठाएंगे. इसके अलावा भारत भू-राजनीतिक, व्यापारिक और तकनीकी हस्तांतरण पर चर्चा कर सकता हे. इस दौरान अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच के प्रमुख मुकेश अघी का कहना है कि अगर साझा लक्ष्यों पर बात बनी तो दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं के विकास में अच्छा खासा लाभ होगा.
ये भी पढ़ें: भारत का 5वीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर AMCA: AI तकनीक और उन्नत हथियारों से होगा लैस
मोदी और ट्रंप की मुलाकात अहम
अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी मंच (यूएसआईएसपीएफ) के अध्यक्ष और सीईओ मुकेश अघी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात खास होगी. यह दौरा दोनों देशों के आपसी सबंधों को दिशा देंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरे के दौरान व्यापार एक बड़ा मुद्दा होगा. पीएम मोदी इसके साथ व्यापारिक संबंधों को मजबूत बनाने में तकनीकी हस्तांतरण और अवैध प्रवास के मामले पर चर्चा करने वाले हैं. अमेरिका से निर्वासित भारतीयों के साथ हुए व्यवहार पर भी जोर दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने कहा कि अमेरिकी अधिकारी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं. किसी के अलग व्यवहार नहीं है. कानून सबके लिए समान है. इसका उदाहरण स्ट्रॉस-काहन हैं. वे आईएमएफ प्रमुख थे. उन्हें न्यूयॉर्क में गिरफ्तार किया था. उन्हें भी गिरफ्तार करके हथकड़ी पहनाई गई थी.
12 व 13 फरवरी को होगा दौरा
पीएम नरेंद्र मोदी 12 और 13 फरवरी अमेरिकी यात्रा पर होंगे. इस बीच वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे. वहीं अमेरिका के अन्य अधिकारियों से भी भेंट करेंगे. यह ट्रंप का दूसरा कार्यकाल है. ऐसे में पीएम मोदी का यह पहला अमेरिका दौरा होने वाला है.