भारत का 5वीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर AMCA: AI तकनीक और उन्नत हथियारों से होगा लैस

भारतीय वायुसेना (IAF) की ओर से विकसित एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) का डिजाइन और अवधारणा एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने बनाई है. 

भारतीय वायुसेना (IAF) की ओर से विकसित एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) का डिजाइन और अवधारणा एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने बनाई है. 

Mohit Saxena & Madhurendra Kumar
New Update
fifth generation aircraft

पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर विमान

भारतीय वायुसेना (IAF) के लिए विकसित किए जा रहे एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) का डिजाइन और अवधारणा एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA) ने तैयार की है. यह 25 टन वजनी, मल्टी-रोल, ट्विन इंजन, पांचवीं पीढ़ी का स्टेल्थ फाइटर विमान है. AMCA को दुनिया के सबसे उन्नत फाइटर विमानों में गिना जाएगा. इसमें कई अत्याधुनिक 5वीं पीढ़ी की तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित इलेक्ट्रॉनिक पायलट, नेटसेंट्रिक वॉरफेयर सिस्टम, इंटीग्रेटेड व्हीकल हेल्थ मैनेजमेंट और आंतरिक हथियार प्रणाली जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

AI तकनीक से लैस होगा AMCA

Advertisment

AI आधारित इलेक्ट्रॉनिक पायलट सिस्टम विमान को आधुनिक युद्ध परिस्थितियों में बेहद सक्षम बनाएगा. इसमें मल्टी-सेंसर डेटा फ्यूज़न के जरिए बेहतर स्थिति जागरूकता, पायलट निर्णय समर्थन प्रणाली, स्वचालित लक्ष्य पहचान प्रणाली और खराब मौसम में नेविगेशन के लिए कंबाइंड विजन सिस्टम जैसी सुविधाएं होंगी. इसके अलावा, मानवरहित एवं मानवरहित विमानों के समन्वित संचालन की क्षमता भी विकसित की जा रही है.

ये भी पढ़ें:  CM Atishi Resign: आतिशी ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, उपराज्यपाल ने भंग की दिल्ली विधानसभा

तकनीकी प्रगति को मिलेगी गति

AMCA में AI तकनीकों का समावेश इसकी संचालन क्षमताओं को कई गुना बढ़ा देगा. यह न केवल भारतीय वायुसेना को रणनीतिक बढ़त देगा, बल्कि एडीए के विकास कार्यों को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

एयरो इंडिया में मॉडल प्रदर्शन

ADA ने एयरो इंडिया के भारत पवेलियन में AMCA का फुल-स्केल इंजीनियरिंग मॉडल प्रदर्शित किया है. यह देश की तकनीकी प्रगति और वायु शक्ति का प्रदर्शन करता है. एडीए के अनुसार, विमान के डिजाइन में लगातार सुधार किए जा रहे हैं, जो विकास प्रक्रिया का हिस्सा है. यह प्रक्रिया वैश्विक स्तर पर सभी कॉम्बैट एयरक्राफ्ट डिज़ाइन हाउस द्वारा अपनाई जाती है. AMCA की ये उन्नत क्षमताएं भारत की रक्षा प्रणाली को और मजबूत बनाएंगी औरइसे भविष्य के हवाई युद्धों के लिए तैयार करेंगी.

artifical intelligence Weapons Air force day Newsnationlatestnews newsnation Air force आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
Advertisment