Macedonia Nightclub Fire: मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी भीषण आग, 51 लोगों की मौत, 100 घायल

Macedonia Nightclub Fire: यूरोपीय देश मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में आग लगने की खबर है. जिसमें 51 लोगों के मारे गए हैं जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

Macedonia Nightclub Fire: यूरोपीय देश मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में आग लगने की खबर है. जिसमें 51 लोगों के मारे गए हैं जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Macedonia Nightclub Fire

मैसेडोनिया के नाइट क्लब में लगी भीषण आग Photograph: (Social Media)

Macedonia Nightclub Fire: यूरोपीय देश मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में आग लगने की खबर है. जिसमें 51 लोगों के मारे गए हैं जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि उत्तरी मैसेडोनिया के कोकानी में स्थित पल्स नाम के एक नाइट क्लब में उस वक्त आग लग गई जब देश की प्रसिद्ध हिप-हॉप जोड़ी डीएनके यहां परफॉर्मेंस दे रही थी.

Advertisment

आंतरिक मंत्री के हवाले से मीडिया ने बताया कि उत्तर मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में एक संगीत कार्यक्रम चल रहा था, तभी नाइट क्लब में भीषण आग लग गई. जिसमें कम से कम 51 लोगों की मौत हुई है. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में एक हजार से ज्यादा लोग उपस्थित हुए थे.

कार्यक्रम में शामिल हुए थे 1500 लोग

खबरों के मुताबिक, यह हादसा स्कोप्जे से लगभग 100 किमी पूर्व में स्थित कोकानी कस्बे के एक डिस्कोथेक हुआ. जहां लगभग 1,500 लोग एक संगीत कार्यक्रम के लिए एकत्र हुए थे.  तभी कोकानी के एक नाइट क्लब "पल्स" में आग लग गई, यह आग देश की जानी-मानी हिप-हॉप जोड़ी DNK के प्रदर्शन के दौरान लगी. शनिवार की आधी रात को शुरू हुए इस कॉन्सर्ट में मुख्य रूप से युवा ही शामिल हुए थे.

रविवार तड़के लगी नाइट क्लब में आग

ऑनलाइन मीडिया आउटलेट SDK के मुताबिक, नाइट क्लब में ये आग स्थानीय समयानुसार रविवार तड़के करीब 3 बजे लगी, बचाव सूत्रों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि 100 से ज़्यादा लोग आग लगने की इस घटना में घायल हुए हैं.

मैसेडोनिया के पीएम ने किया पोस्ट

उत्तर मैसेडोनिया के प्रधानमंत्री ह्रीस्टिजान मिकोस्की ने एक्स पर किए एक पोस्ट में कहा, "मैसेडोनिया के लिए यह एक कठिन और बहुत दुखद दिन है. इतने सारे युवाओं के जीवन की क्षति अपूरणीय है, परिवारों, प्रियजनों और दोस्तों का दर्द अथाह है."

उन्होंने आगे लिखा, "सरकार इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद के लिए तैयार है. हादसे में घायल लोगों को कोकानी और स्टिप के स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है. स्थानीय मीडिया ने मुताबिक, नाइट क्लब में आग लगने की वजह आतिशबाज़ी से संबंधित उपकरण माने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:  पाकिस्तान सेना के काफिले की सात बसों को BLA ने बनाया निशाना, 90 सैनिकों की मौत का दावा

nightclub fire night club International news in Hindi world news in hindi Macedonia
Advertisment