Masood Azhar Viral Audio: भारतीय जेल में गुजरे दिन को याद कर थर-थर कांपा आतंकी मसूद अजहर, वायरल ऑडियो से हुआ खुलासा

Masood Azhar Viral Audio: सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर ने 1994-1999 के बीच भारतीय जेल में बिताए दिनों, सुरंग बनाकर भागने की असफल योजना और उसके बाद झेली गई सख्त सजा का जिक्र किया.

Masood Azhar Viral Audio: सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर ने 1994-1999 के बीच भारतीय जेल में बिताए दिनों, सुरंग बनाकर भागने की असफल योजना और उसके बाद झेली गई सख्त सजा का जिक्र किया.

author-image
Deepak Kumar
New Update
masood azhar update

masood azhar update Photograph: (social media)

Masood Azhar Viral Audio: पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का एक ऑडियो क्लिप इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में अजहर भारत की जेल में बिताए अपने पुराने दिनों को याद करता सुनाई देता है. वह 1994 से 1999 तक जेल में रहने के दौरान हुई घटनाओं, खासकर जम्मू की कोट भलवाल हाई-सिक्योरिटी जेल से भागने की नाकाम कोशिश का खुलासा करता है.

Advertisment

मसूद अजहर का कबूलनामा

ऑडियो में मसूद अजहर पहली बार स्वीकार करता है कि उसने अपने साथियों के साथ जेल से फरार होने के लिए एक सुरंग बनाई थी. उसने बताया कि जेल के अंदर औजार मंगवाए गए और कई हफ्तों तक मेहनत करके जमीन के नीचे सुरंग खोदी गई. भागने का दिन भी तय हो गया था, लेकिन उसी दिन जेल अधिकारियों को इसकी जानकारी मिल गई. सुरंग पकड़ में आ गई और पूरी योजना विफल हो गई.

अजहर के अनुसार, पकड़े जाने के बाद उसके और उसके साथियों के साथ बेहद सख्ती की गई. उन्हें बुरी तरह पीटा गया, जिससे शरीर पर गंभीर सूजन और चोटें आईं. कई दिनों तक खाना नहीं दिया गया, बाथरूम जाने की अनुमति तक नहीं मिली और उन्हें जंजीरों से बांधकर रखा गया. पूछताछ के दौरान अधिकारियों ने औजारों के स्रोत को लेकर लगातार सवाल किए और गालियां दीं.

यह भी पढ़ें- Pakistan: जैश-लश्कर के कार्यक्रम में शामिल हुआ हाफिज सईद का बेटा, भारत विरोधी गाने बज रहे थे; सामने आया VIDEO

ऑडियो में अजहर एक अधिकारी को बहुत सख्त और क्रूर बताते हुए कहता है कि उस समय का डर और मानसिक तनाव आज भी उसे परेशान करता है. वह इन यादों को बताते हुए भावुक हो जाता है और प्रार्थना करता सुनाई देता है.

मसूद अजहर की कहानी

मसूद अजहर फरवरी 1994 में नकली पुर्तगाली पासपोर्ट पर भारत आया था और अनंतनाग से गिरफ्तार हुआ. वह श्रीनगर, तिहाड़ और अंत में कोट भलवाल जेल में बंद रहा. दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 के अपहरण के बाद यात्रियों की रिहाई के बदले उसे छोड़ा गया. बाद में उसने जैश-ए-मोहम्मद बनाया और कई बड़े आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड बना. वायरल ऑडियो की सच्चाई की जांच भारतीय सुरक्षा एजेंसियां कर रही हैं.

यह भी पढ़ें- हक्कानी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी, बोले 'अफगानिस्तान के खिलाफ कोई भी हमला होगी बड़ी गलती'

International News Pakistan News Masood Azhar
Advertisment