/newsnation/media/media_files/2025/12/11/jem-and-let-terrorist-joins-programme-in-bahawalpur-pakistan-hafiz-saeed-son-and-saifullah-kasuri-2025-12-11-15-23-20.jpg)
Viral Vide
Pakistan: पाकिस्तान के बहावलपुर में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी एक जलसे में शामिल हुए. जलसे में मोस्ट वॉन्टेड हाफिज सईद का बेटा भी शामिल हुआ. जलसे में एक गीत बज रहा था, जिसमें कहा गया कि बंबई को हमने ढेर कर दिया है. आगरा और दिल्ली अब कुछ भी नहीं. पाकिस्तान का ये वीडियो अब सोेशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें भारत का खून बहाने की बात की जा रही है. वायरल वीडियो में एक से बढ़कर एक छंटे हुए आतंकी दिख रहे हैं.
Pakistan: जैश के हेडक्वार्टर को ध्वस्त किया
जलसे में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी दिखाई दे रहे हैं. ये वहीं आतंकी है, जो अप्रैल में हुए पहलगाम हमले और नवंबर में हुए दिल्ली ब्लास्ट में शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बहावलपुर स्थित जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर में जलसे का आयोजन किया गया था. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, बहावलपुर स्थित जैश के हेडक्वार्टर को ध्वस्त किया था. कहा जा रहा है कि हेडक्वार्टर की दूसरी बिल्डिंग में बैठक का आयोजन किया गया था.
All the NEXT-GEN Lashkar-e-Taiba terrorists under one roof in Lahore.
— OsintTV 📺 (@OsintTV) December 10, 2025
India missed a chance to deal with them all at once. pic.twitter.com/pwKqMckfDX
Pakistan: सैफुल्ला कसूरी भी दिखा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्ला कसूरी जैश के दहशतगर्दों के साथ दिख रहा है. इससे साफ होता है कि भारत के खिलाफ दोनों संगठनों ने हाथ मिलाया है. ऐसे आयोजनों का साफ मतलब है कि पाकिस्तानी सरकार 100 प्रतिशत इनका समर्थन कर रही है. सूत्रों की मानें तो पीओके के रावलकोट में फिर से टेरर लॉन्चपैंड्स बनाए जा रहे हैं.
Pakistan: ISI की मदद से भारत में घुसपैठ कर रहे आतंकी
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, भारत ने पीओके स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. पिछले महीने एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया कि जैश-ए-मोहम्मद फिदायीन और सुसाइड स्क्वाड तैयार कर रहा है. फंडिंग का काम हो रहा है. फंडिंग डिजिटल तरीकों से हो रही है. स्पेशल सर्विसेज ग्रुप और आईएसआई के ऑपरेटिव्स की मदद से आतंकी कश्मीर में घुसपैठ कर रहे थे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us