Malaysia : पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदावी का 85 वर्ष में देहांत, इस बीमारी से जूझ रहे थे

मलेशिया के पूर्व पीएम अब्दुल्ला अहमद बदावी का 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया. अब्दुल्ला 2003 में मलेशिया के पीएम बने थे. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
abdullah

अब्दुल्ला अहमद बदावी (social media)

Former Malaysian Prime Minister Death: मलेशिया के पूर्व पीएम अब्दुल्ला अहमद बदावी का 85 वर्ष की आयु में देहांत हो गया. अब्दुल्ला काफी वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे. कुआलालंपुर के एक अस्पताल में वे भर्ती थे. अब्दुल्ला को 25 अप्रैल, 2024 को नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट में क्रिटिकल केयर यूनिट में भर्ती किया गया था. अब्दुल्ला न्यूमोथोरैक्स नाम की बीमारी से जूझ रहे थे.  

Advertisment

अब्दुल्ला 2003 में पीएम बने थे

अब्दुल्ला को "पाक लाह" के नाम से पहचाना जाता था. उन्हें सांस से जुड़ी परेशानियां थीं. रविवार को कुआलालंपुर के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट में उन्हें भर्ती किया  गया. यहां पर हृदय रोग विशेषज्ञों की टीम की ओर से उनकी बारीकी से निगरानी की गई. इस दौरान सभी प्रयासों के बाद भी सोमवार को शाम 7:10 बजे उनका देहांत हो गया. वे 22 साल तक पीएम रहे. वरिष्ठ नेता महाथिर मोहम्मद के इस्तीफे के बाद अब्दुल्ला 2003 में पीएम बने थे. 

इस्लाम मजहब में डिग्री हासिल की

अब्दुल्ला अहमद बदावी के पिता मलेशिया के सत्ताधारी नेशनल फ़्रंट गठबंधन में सबसे प्रभावी पार्टी यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गनाइजेशन यानी यूएमएनओ के संस्थापक सदस्य थे. बदावी का जन्म मलेशिया के पेनांग प्रांत में हुआ. उन्होंने इस्लाम मजहब में डिग्री हासिल की. 1978 में उनके पिता की मृत्यु हो गई. तब तक वे सिविल सेवााओं से जुड़े रहे थे. इसके बाद उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. 1998 में उन्हें उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया. 

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में UCC लागू करने के लिए CM धामी को किया गया सम्मानित, बोले- वर्षों तक बाबा साहेब की उपेक्षा की गई

ये भी पढ़ें:  आम आदमी पार्टी ने शुरू किया "मिशन विस्तार 2027", गुजरात में 450 से अधिक पदाधिकारी नियुक्त

ये भी पढ़ें:  जवानों और आर्मी अफसरों को रिलीज से पहले दिखाई जाएगी 'Ground Zero', 38 साल बाद श्रीनगर में होगा किसी फिल्म का प्रीमियर

Abdullah Malaysia
      
Advertisment