अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, टेकऑफ होते ही रनवे पर गिरा प्राइवेट जेट, आठ लोग थे सवार

अमेरिका के मेन (Maine) राज्य में एक बड़ा हादसा सामने आया है. बैंगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते वक्त एक प्राइवेट जेट आग की चपेट में आया. इसके बाद क्रैश हो गया. विमान में आठ लोग सवार थे.

अमेरिका के मेन (Maine) राज्य में एक बड़ा हादसा सामने आया है. बैंगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरते वक्त एक प्राइवेट जेट आग की चपेट में आया. इसके बाद क्रैश हो गया. विमान में आठ लोग सवार थे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
plane crash

अमेरिका के मेन (Maine) राज्य में रविवार शाम एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है. यहां पर  प्राइवेट जेट उड़ान भरते ही आग की लपटों से घिर गया. यह क्रैश हो गया. हादसा बैंगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्थानीय समयानुसार शाम को करीब 7:45 बजे हुआ था. अमेरिकी विमानन नियामक फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने घटना की पुष्टि की है. ऐसा बताया जा रहा है कि विमान में आठ लोग सवार थे.

Advertisment

विमान में भीषण आग लग गई

FAA के मुताबिक, यह विमान ट्विन-इंजन टर्बो-फैन जेट बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 था. हादसे के तुरंत बाद विमान में भीषण आग लग गई. मामले से जुड़े एक सरकारी अधिकारी ने जानकारी दी कि क्रैश के बाद घटनास्थल पर काफी तेज आग फैली. अभी तक यात्रियों और क्रू मेंबर्स के हालात को लेकर किसी तरह का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 

हल्की बर्फबारी हो रही थी

हादसे के वक्त एयरपोर्ट पर हल्की बर्फबारी हो रही थी. मगर अधिकारियों ने फिलहाल यह बताया कि खराब मौसम के कारण दुर्घटना हुई. बताया जा रहा है कि बैंगर उस समय विंटर स्टॉर्म वॉर्निंग के दायरे में  था. बैंगर मेन का तीसरा सबसे बड़ा शहर बताया जाता है. 

कंपनी के नाम पर यह जेट दर्ज

बताया जा रहा है कि यह प्राइवेट जेट टेक्सास से मेन पहुंचा था. विमान के रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड के तहत, जिस कंपनी के नाम पर जेट का नाम दर्ज है, इसके तहत जिस कंपनी के नाम पर यह जेट दर्ज है, उसका पता ह्यूस्टन में मौजूद एक पर्सनल इंजरी लॉ फर्म अर्नोल्ड एंड इटकिन के पते से मेल खाता है. रिपोर्ट के तहत, FAA रिकॉर्ड बताते हैं कि यह विमान अप्रैल 2020 में सेवा में आया. 

ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: हर साल की तरह इस बार भी पीएम मोदी की वेशभूषा रही खास, पहना बंधेज साफा, देखें पिछले 5 साल की तस्वीरें

plane crash America
Advertisment