'अगर हमास ने देरी की, तो सब खत्म' प्रेसिडेंट ट्रंप की लास्ट Warning

काहिरा में इजराइल और हमास के बीच डोनाल्ड ट्रंप की 20-प्वाइंट शांति योजना पर अप्रत्यक्ष वार्ता शुरू होने जा रही है. बंधक रिहाई और गाजा में स्थायी युद्धविराम पर चर्चा होगी. क्या ट्रंप की यह पहल मिडिल ईस्ट में शांति ला पाएगी?

काहिरा में इजराइल और हमास के बीच डोनाल्ड ट्रंप की 20-प्वाइंट शांति योजना पर अप्रत्यक्ष वार्ता शुरू होने जा रही है. बंधक रिहाई और गाजा में स्थायी युद्धविराम पर चर्चा होगी. क्या ट्रंप की यह पहल मिडिल ईस्ट में शांति ला पाएगी?

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
HAMAS NEWS

प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप Photograph: (ANI)

मिडिल ईस्ट में शांति की दिशा में अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. रविवार और सोमवार को मिस्र की राजधानी काहिरा में इजराइल और हमास के बीच अप्रत्यक्ष वार्ता होगी, जिसका मकसद है बंधकों और कैदियों की अदला-बदली को अंतिम रूप देना. मिस्र के सरकारी सहयोगी मीडिया अल-काहेरा न्यूज के मुताबिक, दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए काहिरा पहुंच रहे हैं. बताया गया है कि ये बातचीत डोनाल्ड ट्रंप की 20-प्वाइंट शांति योजना के तहत होगी, जिसमें युद्धविराम, बंधक रिहाई और गाजा से सेना की वापसी जैसे प्रमुख बिंदु शामिल हैं.

Advertisment

तो सब खत्म हो जाएगा

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजराइल की ओर से बमबारी रोकने के फैसले की सराहना की है. उन्होंने कहा, “मुझे खुशी है कि इजराइल ने बमबारी अस्थायी रूप से रोकी है ताकि बंधक रिहाई और शांति समझौते को मौका दिया जा सके. अगर हमास ने देरी की, तो सब खत्म. अब इस काम को तेज़ी से निपटाया जाए सभी के साथ न्याय होगा.”ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब हमास ने घोषणा की है कि वह सभी इज़राइली बंधकों चाहे जीवित हों या मृत को रिहा करने के लिए तैयार है. संगठन ने कहा है कि वह मध्यस्थों के जरिए बातचीत के लिए पूरी तरह तैयार है.

हमास ने क्या कहा? 

हमास प्रवक्ता ताहिर अल-नूनू ने एएफपी से कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप के बयान सकारात्मक हैं. हम तुरंत बातचीत शुरू करने के लिए तैयार हैं ताकि युद्ध खत्म हो, कैदी अदला-बदली हो और इजराइली सेना गाजा से हटे.”

बता दें कि मिस्र लंबे समय से इजराइल और हमास के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभाता रहा है. हाल ही में लागू हुआ अस्थायी युद्धविराम इसी मिस्र की पहल से संभव हो सका था, और अब उम्मीद जताई जा रही है कि काहिरा में होने वाली ये वार्ता गाजा संघर्ष के स्थायी समाधान की दिशा में निर्णायक साबित हो सकती है. 

ये भी पढ़ें- इस्राइल ने फिर से गाजा पर किया हमला, छह लोगों की मौत, अमेरिका की शांति समझौते वाली शर्त स्वीकार कर चुका है हमास

Israel Hamas War Donald Trump Israel Hamas War news Israel and Hamas War hamas war latest Hamas War
Advertisment