Earthquake Today: जापान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, प्राकृतिक आपदा की चेतावनी जारी

Earthquake Today: जापान एक बार फिर से भूकंप के तेज झटकों से कांप उठा. ये भूकंप गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे जापान के होक्काइडो इलाके में नेमुरो प्रायद्वीप के दक्षिण-पूर्वी तट पर आया.

Earthquake Today: जापान एक बार फिर से भूकंप के तेज झटकों से कांप उठा. ये भूकंप गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे जापान के होक्काइडो इलाके में नेमुरो प्रायद्वीप के दक्षिण-पूर्वी तट पर आया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Japan Earthquake

जापान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके Photograph: (Social Media)

Earthquake in Japan: जापान में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.1 दर्ज की गई. फिलहाल देश में सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, जापान के होक्काइडो तट पर गुरुवार सुबह 8.38 बजे भूकंप के तेज झटके आए. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (JMA) ने भी देश में 6.1 रिक्टर स्केल का भूकंप आने की पुष्टि की है.

Advertisment

नेमुरो प्रायद्वीप में आया भूकंप

ये भूकंप देश के होक्काइडो इलाके में नेमुरो प्रायद्वीप के दक्षिण-पूर्वी तट पर महसूस किया गया. इस भूकंप का केंद्र 42.8 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 146.4 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा. हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन भूकंप के तेज झटके आने के बाद लोगों में दहशत जरूर फैल गई. बता दें कि भूकंप के मामले में जापान दुनिया का सबसे संवेदनशील देश है. जहां हर दिन भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाते हैं. जबकि पूरे साल में सैकड़ों बार यहां धरती कांपती है.

बुधवार को भी महसूस किए गए थे भूकंप के तेज झटके

इस बीच जापान में बड़ी प्राकृतिक आपदा आने की संभावना जताई गई है. दरअसल, संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक, जापान में बुधवार को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. 18 जून को आए भूकंप के इन झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 दर्ज की गई थी. ये भूकंप नेमुरो से करीब 107 किमी दूर दक्षिण-पूर्व में आया. जिसका केंद्र जमीन के भीतर 14.9 किलोमीटर की गहराई में था.

जापान में आ सकती है बड़ी प्राकृतिक आपदा

दो दिनों से लगातार आ रहे भूकंप के तेज झटकों के बीच जापान में भूकंप या सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदा की भविष्यवाणी की चर्चा भी होने लगी है. जिसे देखते हुए जापान सरकार ने भूकंप वैज्ञानिकों ने अलर्ट रहने को कहा है. साथ ही लोगों से भी कहा गया कि वे किसी भी तरह की प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें. जापान में आने वाले भूकंप का अनुमान इससे लगाया जा सकता है कि यहां साल 2011 में 9.0 तीव्रता का एक विनाशकारी भूकंप आया था, इस भूकंप ने देश में भारी तबाही मचाई थी. भूकंप के बाद आई सुनामी में 15 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई थी. ये भूकंप अब तक के सबसे विनाशकारी भूकंप में से एक माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Operation Sindhu: दिल्ली पहुंचे ईरान में फंसे 110 भारतीय छात्र, आर्मेनिया के रास्ते हुई सुरक्षित वतन वापसी

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने ईरान को दी धमकी, अब बातचीत की समयसीमा खत्म, अगले सप्ताह कुछ बड़ा होने वाला है

earthquake today earthquake news Japan earthquake Earthquake in Japan World News Hindi
      
Advertisment