एक चिंगारी ने 148 लोगों की ले ली जान, दर्जनों लापता, मोटरबोट पर खाना बनाते समय हुआ हादसा

कांगो नदी में एक यात्री नाव में चूल्हें की चिंगारी से भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक 148 लोगों की मौत हो चुकी है. इस नाव पर करीब 500 लोग सवार थे.

कांगो नदी में एक यात्री नाव में चूल्हें की चिंगारी से भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक 148 लोगों की मौत हो चुकी है. इस नाव पर करीब 500 लोग सवार थे.

author-image
Mohit Saxena
New Update
boat accident kongo

boat accident kongo (social media)

अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) में एक बड़ा हादसा सामने आया है. इसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया. कांगो नदी में मंगलवार को एक लकड़ी की मोटरबोट में आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना में अब तक 148 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दर्जनों लोग लापता हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब नाव नदी के बीचोंबीच थी. इस नाव में सैंकड़ों यात्री सफर कर रहे थे. 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब HB Kongolo नाम की नाव ने मुटानकुमु पोर्ट से बोलोम्बा क्षेत्र की ओर अपनी यात्रा की शुरुआत की थी. नाव में करीब 500 यात्री सवार थे. दुर्घटना के वक्त खाना बनाते समय चूल्हे से निकली चिंगारी ने आग का रूप ले लिया. इस आग ने पूरी नाव को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी भयावह थी कि यात्रियों को संभलने का मौका नहीं मिला. नाव  कुछ ही मिनट में पलट गई.

हादसा खाना पकाते समय हुआ 

प्रत्यदर्शियों के अनुसार, हादसे की शुरुआत नाव पर खाना पकाते वक्त हुई. आग लगने के बाद यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.  लोग अपनी जान बचाने के लिए नदी में कूद पड़े. इस बीच जिन लोगों को तैरना नहीं आता था, वे डूब गए.  

बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा 

कोंगो नदी अफ्रीका की दूसरी सबसे लंबी नदी मानी जाती है. नदी में नाव से सफर करना आम बात है. अक्सर इन नावों में न तो सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम होते हैं और न ही आग जैसी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी. यही कारण है कि हादसे में आम लोगों को जान गंवानी पड़ी है. नाव में मौजूद यात्रियों में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी मौजूद थे. इस दौरान मृतकों की संख्या ज्यादा बढ़ने की आशंका है. रेस्क्यू टीम अब भी लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: 'अस्पताल में बिल के चलते मरीजों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े', दिल्ली हाईकोर्ट ने तंत्र विकसित करने को कहा

Africa Congo
      
Advertisment