/newsnation/media/media_files/2025/12/30/khalida-zia-net-worth-2025-12-30-13-07-04.jpg)
Khaleda Zia Net Worth: बांग्लादेश की राजनीति की दिग्गज नेता, पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष खालिदा जिया के निधन के बाद एक सवाल लगातार चर्चा में है. उन्होंने अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ी? सत्ता के शीर्ष पर रहने के बावजूद खालिदा जिया की व्यक्तिगत संपत्ति को लेकर हमेशा सीमित और आधिकारिक जानकारी ही सामने आई है. आधिकारिक तौर पर तो इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर उनकी संपत्ति का ब्यौरा सामने आया है.
चुनावी हलफनामे से सामने आई तस्वीर
खालिदा जिया की संपत्ति से जुड़ी सबसे प्रामाणिक जानकारी 2018 में दाखिल उनके चुनावी हलफनामे से मिलती है. इस दस्तावेज़ के अनुसार, उनकी वार्षिक आय लगभग 1.52 करोड़ बांग्लादेशी टका बताई गई थी. यह आय मुख्य रूप से किराये, निवेश और वित्तीय बचत से आती थी.
किराये और निवेश से नियमित आमदनी
हलफनामे के मुताबिक, खालिदा जिया को घर, अपार्टमेंट और दुकानों के किराये से सालाना करीब 67.31 लाख टका की आय होती थी. इसके अलावा शेयर, सेविंग सर्टिफिकेट और बैंक डिपॉजिट से उन्हें लगभग 85.09 लाख टका की अतिरिक्त आमदनी प्राप्त होती थी. यह दर्शाता है कि उनकी आय का बड़ा हिस्सा सुरक्षित और पारंपरिक निवेश माध्यमों से जुड़ा था.
बैंक जमा और नकद राशि
पूर्व प्रधानमंत्री के पास नकद के रूप में लगभग 50,300 टका मौजूद थे. वहीं, बैंक और अन्य वित्तीय संस्थानों में जमा राशि करीब 4.77 करोड़ टका बताई गई थी. यह रकम उनकी कुल संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा मानी जाती है.
वाहन और अन्य संपत्तियां
खालिदा जिया के पास मौजूद कारों की कुल अनुमानित कीमत करीब 48.65 लाख टका थी. इसके अलावा उनके पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जैसे घरेलू और व्यक्तिगत उपयोग के सामान, जिनकी कीमत लगभग 5 लाख टका आंकी गई थी.
शाही ठाठ से दूर, सीमित निजी संपत्ति
तीन बार प्रधानमंत्री रहने और दशकों तक राजनीति के केंद्र में रहने के बावजूद खालिदा जिया की संपत्ति को अत्यधिक भव्य नहीं माना जाता. उनके समर्थकों का कहना है कि उन्होंने सत्ता को निजी वैभव का साधन नहीं बनाया, जबकि आलोचक उनकी संपत्ति को लेकर अलग-अलग सवाल उठाते रहे हैं.
उपलब्ध आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, खालिदा जिया ने अपने पीछे करोड़ों टका की संपत्ति जरूर छोड़ी, लेकिन यह संपत्ति बांग्लादेश की राजनीति में लंबे समय तक शीर्ष पर रहने वाली नेता के लिहाज से अपेक्षाकृत सीमित मानी जाती है. उनका राजनीतिक कद उनकी संपत्ति से कहीं बड़ा रहा, और यही उनकी विरासत का सबसे अहम पहलू माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें - कौन थीं बांग्लादेश की पहली प्रधानमंत्री खालिदा जिया? दो बार बनीं PM, देती थीं शेख हसीना को कड़ी टक्कर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us