/newsnation/media/media_files/2025/12/16/jorden-prince-net-worth-2025-12-16-16-57-03.jpg)
Jorden Prince Net Worth: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जॉर्डन दौरे के दौरान एक तस्वीर ने अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में नई चर्चा छेड़ दी. दरअसल मंगलवार यानी 16 दिसंबर को जॉर्डन के क्राउन प्रिंस अल हुसैन बिन अब्दुल्ला द्वितीय खुद कार चलाकर पीएम मोदी को जॉर्डन म्यूजियम तक लेकर पहुंचे. यह केवल एक औपचारिक दृश्य नहीं था, बल्कि भारत-जॉर्डन रिश्तों की गहराई और पीएम मोदी के प्रति जॉर्डन के सम्मान का प्रतीक बन गया. कूटनीतिक दुनिया में इसे 'कार डिप्लोमेसी' के रूप में देखा जा रहा है, जहां मेजबान देश का शाही वारिस खुद अतिथि नेता की अगवानी करता है.
हाशमाइट राजवंश और पैगंबर मोहम्मद से संबंध
जॉर्डन का शाही परिवार हाशमाइट राजवंश से ताल्लुक रखता है, जिसकी जड़ें इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद तक जाती हैं. क्राउन प्रिंस अल हुसैन को पैगंबर मोहम्मद की 42वीं पीढ़ी का प्रत्यक्ष वंशज माना जाता है. उनके पिता किंग अब्दुल्ला द्वितीय और माता क्वीन रानिया के साथ मिलकर शाही परिवार जॉर्डन के शासन और सामाजिक जीवन में अहम भूमिका निभाता है. यही ऐतिहासिक पृष्ठभूमि युवराज की हर सार्वजनिक भूमिका को और अधिक महत्वपूर्ण बना देती है. यही नहीं यह भी कहा जाता है कि दुनिया के सबसे पुराने राजवंशों में दूसरे नंबर जॉर्डन के किंग का वंश आता है.
युवराज अल हुसैन, शिक्षा और सैन्य अनुभव
क्राउन प्रिंस अल हुसैन का जन्म 28 जून 1994 को हुआ था. वे किंग अब्दुल्ला द्वितीय और क्वीन रानिया की सबसे बड़ी संतान हैं. उन्होंने किंग्स अकैडमी से शुरुआती शिक्षा ली और 2016 में अमेरिका की प्रतिष्ठित जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल हिस्ट्री में स्नातक की डिग्री हासिल की. इसके बाद 2017 में उन्होंने ब्रिटेन की रॉयल मिलिट्री अकैडमी सैंडहर्स्ट से प्रशिक्षण पूरा किया. मौजूदा समय में प्रिंस हुसैन बिन अब्दुल्ला जॉर्डन सशस्त्र बलों में एक महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत हैं, जिससे उनकी नेतृत्व क्षमता और अनुशासन झलकता है.
कितनी संपत्ति के मालिक हैं प्रिंस
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार क्राउन प्रिंस अल हुसैन की अनुमानित नेटवर्थ करीब 5 मिलियन डॉलर, यानी लगभग 46 करोड़ रुपये है. हालांकि, जॉर्डन के शाही परिवार की कुल संपत्ति करीब 34 बिलियन डॉलर आंकी जाती है, जिसमें किंग अब्दुल्ला द्वितीय की संपत्ति लगभग 750 मिलियन डॉलर (6 हजार करोड़ से ज्यादा) बताई जाती है. भावी राजा के रूप में अल हुसैन की जिम्मेदारियां और संपत्ति दोनों आने वाले समय में बढ़ने की संभावना है.
क्या करती है प्रिंस की पत्नी
युवराज अल हुसैन का निजी जीवन भी लोगों की दिलचस्पी का विषय रहा है. वर्ष 2023 में उन्होंने जहरान पैलेस में सऊदी अरब की आर्किटेक्ट राजवा अल सैफ से शादी की. यह विवाह न सिर्फ व्यक्तिगत संबंधों का प्रतीक बना, बल्कि जॉर्डन और सऊदी अरब के रिश्तों को भी मजबूती देने वाला माना गया. यानी पेशे से प्रिंस की पत्नी इंजीनियर हैं.
भारत-जॉर्डन रिश्तों का नया संकेत
पीएम मोदी को खुद ड्राइव कर ले जाना सिर्फ एक शिष्टाचार नहीं, बल्कि भारत-जॉर्डन के मजबूत और भरोसेमंद रिश्तों का संकेत है. यह तस्वीर दिखाती है कि दोनों देशों के बीच कूटनीति अब केवल औपचारिक बैठकों तक सीमित नहीं, बल्कि आपसी सम्मान और व्यक्तिगत विश्वास पर भी आधारित है.
यह भी पढ़ें - भारत के लिए मिडल ईस्ट में क्यों अहम है जॉर्डन, जहां की यात्रा पर पहुंचे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us